भारत सरकार द्वारा बनाई गई कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप से अब यूजर्स अपने अकाउंट के साथ-साथ अपना पूरा डाटा भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं. हालही में ऐप में ये सुविधा जोड़ी गई है. इसे ऐप में "delete your data" के नाम से ऑप्शन की तरह जोड़ा गया है. ये अपडेट अभी केवल एंड्रॅायड यूजर्स (android users) के लिए ही उपलब्ध हैं. साथ ही जल्द आईओएस (IOS) यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए आप अपने व्यक्तिगत डेटा को आरोग्य सेतु ऐप से कैसे हटा सकते हैं:

* गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से आरोग्य सेतु ऐप को अपडेट करें.

* आरोग्य सेतु ऐप खोलें और ऐप के ऊपरी बाएं कोने पर स्थित हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें.

* ''सेटिंग्स'' आइकन पर टैप करें।

* अब आपको ''Delete My Account''ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.

* अब अगले पेज पर, 'I Agree' पर टैप करें.

* इसके बाद ऐप आपको अपने फोन को 120 सेकंड के लिए phone visible to other devices के लिए कहेगा.

* आपके द्वारा सहमति देने के बाद, ऐप फिर से आपसे अपना फ़ोन नंबर दर्ज करने के लिए कहेगा कि उसे एक ओटीपी भेजें और अपनी पहचान को Verify करें.

* इसके बाद ऐप आपके डेटा को डिलीट कर देगा.

नोट: जरूरी बात ये भी है कि अकाउंट और डेटा डिलीट करने वाले इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपना डेटा डिलीट तो कर सकते हैं. लेकिन, यह डेटा सरकारी सर्वर पर उपलब्ध रहता है. आरोग्य सेतु एंड्रॉयड वर्ज़न पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सरकारी सर्वर से इस डेटा को डिलीट होने में 30 दिन का समय लगता है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

नए बदलावों में से एक सबसे खास और नया फीचर को जोड़ा गया है, वो है थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) के साथ आरोग्य सेतु हेल्थ स्टेटस को शेयर करना. इस नए ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा और फिर Aarogya Setu Status के लिए (Approval for Aarogya Setu Status) पर टैप करना होगा. ये नया फीचर बाहरी ऐप्स को आरोग्य सेतु से आपके हेल्थ स्टेटस तक पहुंचने की परमिशन देगा. हालांकि, यह सुविधा मौजूदा वक्त में केवल iOS डिवाइस पर उपलब्ध है.