देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिस पर रोक पाने के लिए सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है. इसी हालात पर कंट्रोल पाने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य ऐप की तरह ही एक नई वेबसाइट आरोग्य पाथ (Aarogya Path) लॉन्च की गई है. इस पोर्टल की मदद से लोगों को हेल्थकेयर प्रोड्कट्स की सुविधा के बारे में जानकारी मिल सकेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CSIR इंडिया ने सभी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए एक स्टॉप सप्लाई चेन सॉल्यूशन के रूप में Aarogya Path पोर्टल (www.aarogyapath.in)  लॉन्च किया है. इसमें पीपीई, मेडिकल उपकरण, ड्रग्स, डायग्नोस्टिक किट, सहायक आपूर्ति शामिल हैं. 

ये एक वेब आधारित हेल्थकेयर सप्लाई चेन सॉल्यूशन हैं. इस पोर्टल से manufacturer और स्पलायर्स दोनों को अस्पताल, लैब और मेडिकल स्टोर तक अपने ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.  इस पोर्टल से हेल्थकेयर प्रोडक्ट की सप्लाई में भी सुधार होगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह इंटीग्रेड पब्लिक प्लेटफॉर्म रोज़ाना यूजर्स की समस्याओं जैसे लिमीटिड स्पलायर्स ,अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स की पहचान करना, सप्लायर्स की सीमित पहुंच आदि से निपटने में मदद करेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

यूजर्स की तरफ से पोर्टल को 4.5 स्टार भी दिए गए हैं. इस ऐप का इस्तेमाल आप 11 अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं. लोग नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से नई CSIR Aarogya Path वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं:

CSIR Aarogya Path वेबसाइट https://www.aarogyapath.in/ पर जाएं.

इस आरोग्यपथ पोर्टल पर, ग्राहक, Vendors, Stakeholders, Product और अन्य विवरणों के लिए जांच कर सकते हैं.