डिवाइस में दिए गिए इनबिल्ट ऐप्स आपके स्मार्टफोन्स को स्मार्ट बनाते हैं. अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ ऐप्स काम आसान बना देते हैं. वहीं, कुछ का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए किया जाता है. आजकल ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स के जरिए आप चुटकियों में घर बैठे अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि कई ऐप्स आपके डिवाइस को कंट्रोल करते हैं. ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन आपके लिए अनसेफ साबित हो सकते हैं. अगर ऐसे ऐप्स आपके फोन में हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. यहां जानें कि कौन-से ऐप आपके फोन को कंट्रोल करते हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है.

ऐप्स में पाया गया ये 'खरतनाक' सॉफ्टवेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैकएफी (McAfee) एक कंप्यूटर सेफ्टी सॉफ्टवेयर कंपनी है. एक सूची जारी करते हुए, मैकएफी ने बताया है कि कई ऐप्स में 'Xamalicious' नाम का एंड्रॉइड बैकडोर मिला है. ये खतरनाक ऐप्स सोशल इंजीनियरिंग के जरिए किसी भी डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं. इसका मतलब है कि ये यूजर के फोन में कमांड-एंड-कंट्रोल सर्वर के बिना ही सारी इंफॉर्मेशन तक पहुंच सकते हैं.

इन ऐप्स का फोन में आने के बाद, दूसरा प्रोग्राम डाउनलोड होता है, जो डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है. यानी आपके परमीशन देने के बिना ही ये ऐप्स फोन से डेटा चोरी कर सकते हैं. यहां 8 एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में जानें, जो आपका डेटा चोरी और फोन को कंट्रोल करते हैं.

1. PE Minecraft के लिए 3D Skin Editor  (com.littleray.skineditorforpeminecraft)

2. Logo Maker Pro (com.vyblystudio.dotslinkpuzzles)

3. Auto Click Repeater (com.autoclickrepeater.free)

4. Count Easy Calorie Calculator (com.lakhinstudio.counteasycaloriecalculator)

5. LetterLink (com.regaliusgames.llinkgame)

6. Step Keeper: Easy Pedometer (com.browgames.stepkeepereasymeter)

7. Track Your Sleep (com.shvetsStudio.trackYourSleep)

8. Sound Volume Booster (com.devapps.soundvolumebooster)

ऐसे कर सकते हैं बचाव!

1. इस बात का ध्यान रखें कि ऊपर दी गई लिस्ट में मौजूद कौई भी ऐप आपके फोन में ना हो. 

2. किसी भी ऐप को सीधा गूगल के बजाय,  Google Play Store से ही डाउनलोड करें.

3. नए ऐप्स इंस्टॉल करने से पहले, रेटिंग-रिव्यू पढ़े और चेक करें. 

4. किसी भी अनजान लिंक के जरिए ऐप डाउनलोड ना करें.

5. सेफ्टी के लिहाज से अपने डिवाइस को हमेशा अप-टू-डेट रखें. 

6. यूजर्स को फोन में एंटीवायरस ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है.