7th India Mobile Congress-2023: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज ने प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में सातवें मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्‍होंने देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया. भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है, जो 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होगा. 

पीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहीं कई बड़ी बातें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई बड़ी बातें कहीं. इस बीच पीएम ने कहा कि आने वाला समय बिल्‍कुल ही अलग होने जा रहा है और युवा इसको लीड कर रहा है. पिछले साल हम यहां 5G rollout के लिए इकट्ठा हुए थे और दुनिया हमें हैरत से देख रही थी. हम रोलआउट से रीच आउट फेज में पहुंचे.

विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम ने इस बीच चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था इसका वर्णन नहीं करूंगा. देश में 5जी का तेजी से विस्‍तार हो रहा है. मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में हम नंबर 43 पर हैं. हमने 5G का विस्तार किया, लेकिन एक भी दाग नहीं लगा. कल 6G में भारत दुनिया को लीड करेगा.

विकास में युवाओं की भूमिका

पीएम ने कहा कि किसी भी क्षेत्र से अगर युवा ज्यादा जुड़ेंगे तो उसे क्षेत्र का विकास होगा और यह लाभ भारत के युवाओं को बड़े सपने देखने और उसे हासिल करने का विश्वास दिलाती है. बीते कुछ सालों में भारत के स्टार्टअप्स ने सबसे महत्वपूर्ण स्थान ले लिया है इकोसिस्टम में भूमिका बढ़ी है. हम दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं. क्यों कह रहा हूं पता है न, ये सिर्फ़ तारीख नहीं.

कांग्रेस को बताया हैंग मोड की सरकार

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आप 10-12 साल पुराने फ़ोन की स्थिति याद कीजिए, घड़ी घड़ी हैंग हो जाती थी, ऐसी ही स्थिति उस समय सरकार की भी थी. तब की सरकार ही हैंग हो गए हैं वाले मोड में थी, रिस्टार्ट, रिचार्ज करने का फायदा नहीं था इसलिए 2014 में हमें सेवा का मौका दिया. तब हम मोबाइल फोन के इंपोर्टर थे अब हम एक्सपोर्टर हैं. हमे गर्व है कि पूरी दुनिया मेड इन इंडिया फ़ोन का इस्तेमाल कर रही है.

मेरी कोई बात गारंटी से कम नहीं

सेमीकंडक्टर मिशन अपनी घरेलू डिमांड के साथ दुनिया की जरूरत पूरा करने के लिए बढ़ रहा है. PLI स्कीम के साथ इंडस्ट्री आगे आई है. साइबर सुरक्षा और नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और वैल्यू चेन को सुरक्षित रखने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी है. ये कालखंड भारत की Thought Leadership का समय है. मैं जब कोई बात कहता हूं तो गारंटी से कम नहीं होती. कई क्षेत्रों में हम लीडर बने भी, जैसे UPI, CoWin.