5G spectrum auction: दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister ashwini vaishnav) ने बुधवार को कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G spectrum auction) संभवत: फरवरी 2022 में होगी और सरकार इसे जनवरी में कराने का प्रयास कर सकती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने दूरसंचार क्षेत्र में जिन सुधारों को लेकर पैकेज को मंजूरी दी है, वे मौजूदा कंपनियों के बाजार में बने रहने के लिये पर्याप्त है. उन्होंने यह भी कहा कि और सुधारों तथा संरचनात्मक बदलाव पर विचार जारी है. क्षेत्र में और कंपनियों को आना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूरसंचार क्षेत्र के लिए बड़े सुधार पैकेज को मंजूरी

खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दबाव में फंसे दूरसंचार क्षेत्र के लिए बड़े सुधार पैकेज को मंजूरी दी. इस पैकेज में सांविधिक बकाए (statutory dues) के भुगतान से चार साल की मोहलत, दुर्लभ रेडियो तरंगों को साझा करने की परमिशन, सकल समायोजित राजस्व (AGR) की परिभाषा में बदलाव और ऑटोमैटिक रूट से 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की परमिशन शामिल है. 

मंत्री ने सुधार पैकेज को काफी अच्छा बताया

वैष्णव ने कहा कि प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए आज का सुधार पैकेज काफी अच्छा है. निश्चित रूप से यह दूरसंचार कंपनियों के अस्तित्व को कायम रखने, क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने और सेक्टर की मजबूती के लिहाज से बेहतर है. कुछ और बदलाव प्रस्तावित हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि उनसे और कंपनियां क्षेत्र में आएंगी. मंत्री ने कहा कि सरकार दूरसंचार क्षेत्र की मजबूती को लेकर सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हमारा इरादा रुकने का नहीं है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कंपनियों ने खुशी जताई

वैष्णव ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पैकेज की जानकारी देने के बाद क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के साथ बात की और उन्होंने जिन उपायों की घोषणा की गई है, उनको लेकर खुशी जताई. मंत्री ने कहा कि सभी बड़ी कंपनियों ने कहा कि जो जरूरत थी, वे कदम उठाए गए हैं. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G spectrum auction 2022) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में होगी. मंत्री ने कहा कि इसके फरवरी 2022 में होने की संभावना है. हम जनवरी में भी प्रयास कर सकते हैं.