BSNL 4G Plans: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) बाजार में बने रहने के लिए लगातार आकर्षक ऑफर लेकर आ रही है. हालांकि इसकी 4G सर्विस हर जगह उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद जहां-जहां यह सुविधा उपलब्ध है, वहां अपने कस्टमर्स के लिए इसने शानदार प्लान लॉन्च किया है. इसके ग्राहक 96 रुपये और 236 रुपये के प्लान पर रोजाना 10जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएनएल की ओर से अभी तक अपने टैरिफ प्लान्स में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. हालांकि हमने देखा है कि जियो, एयरटेल, वाडोफोन-आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की है. लेकिन BSNL की ओर से अभी तक उन्हीं कीमतों में प्लान्स दिए जा रहे हैं, जो पहले थे. आपको बता दे कि BSNL की ओर से दो प्लान्स को 96 रुपये और 236 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया. और इन प्लान्स में आपको रोजाना 10GB डाटा ऑफर किया जा रहा है. इनकी वैलिडिटी 28 और 84 दिनों की है. 

बीएसएनएल का 96 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह 96 रुपये के प्रीपेड प्लान में डेली 10GB डाटा ऑफर कर रही है. हालांकि इस प्लान में कोई भी SMS बेनिफिट नहीं मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 280जीबी डाटा मिलेगा. यह कंपनी का ओनली 4G डाटा प्लान है इसलिए कंपनी इसमें कोई भी कॉलिंग या किसी दूसरे तरह के बेनिफिट नहीं दे रही है. यह प्लान खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए है, जो सिर्फ डेटा के मकसद से रिचार्ज करवाते हैं.

 

बीएसएनएल का 236 रुपये का प्लान

कंपनी का 236 रुपये का प्लान भी पूरी तरह से डाटा पर बेस्ड है. इसकी वैलिडिटी हालांकि आपको 84 दिन मिल रही है. इस प्लान में भी आपको डेली 10GB डाटा मिल रहा है. इस हिसाब से पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 840GB डाटा मिलेगा. इस प्लान में आपको 10Mbps की स्पीड मिल रही है, इसका मतलब है कि इस मामले में कंपनी ने Reliance Jio और Airtel को भी पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि BSNL की 4G सर्विस अभी देश के सभी सर्किलों में उपलब्ध नहीं है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें