स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारतीय बाजार में पहली बार अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज (Smart tv series) लॉन्च की है. स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 12999 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने स्मार्ट वॉच भी लॉन्च की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो नए tv

मार्केट लीडर Xiaomi को कड़ी टक्कर देते हुए चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने दो रियलमी स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने मीडियाटेक 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और डॉल्बी ऑडियो-सर्टिफाइड 24 वॉट क्वाड स्टीरियो स्पीकर के साथ संचालित स्मार्ट टीवी बाजार में उतारे हैं. 

कब होगी बिक्री

32 इंच के टीवी के लिए 12,999 रुपये और 43 इंच के मॉडल के लिए 21,999 रुपये कीमत रखी गई है. दोनों मॉडल की बिक्री रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर दो जून से शुरू हो जाएगी.

realme वॉच

वहीं 3,999 रुपये की कीमत वाली रियलमी वॉच की बिक्री पांच जून से शुरू होगी. इसमें 1.4 इंच कलर टचस्क्रीन, रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और एसपीओ2 (ब्लड-ऑक्सीजन लेवल) मॉनिटर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Zee Business Live TV

AIOT

रियलमी इंडिया के मुताबिक भारत हमेशा से प्राथमिकता वाला बाजार रहा है. हमने 2020 में स्मार्टफोन के साथ कई आर्टिफिशियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (AIOT) उत्पादों को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है.

chrome boost

स्मार्ट टीवी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों की सुविधा के साथ पेश किया गया है. इसमें क्रोम बूस्ट तकनीक दी गई है, जो 400 एनटीएस अल्ट्रा ब्राइटनेस प्रदान करेगी. कंपनी पैनल पर 1 साल की वारंटी और 1 साल की अतिरिक्त वारंटी दे रही है.

गोरिल्‍ला ग्‍लास

वहीं रियलमी वॉच 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन के साथ पेश की गई है. वॉच में आईपी68 रेटिंग है, जिसका अर्थ है कि यह धूल और पानी से भी डिवाइस को बचाए रखने में सहायक है. इसकी बैटरी सात से नौ दिनों तक चल सकती है और बिजली बचत मोड में तो यह 20 दिनों तक चल सकती है.