Zomato ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. जुलाई-सिंतबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 429 करोड़ रुपए पहुंच गया है. पिछले वित्त में कंपनी को 229 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. वहीं, जून 2021 में कंपनी को 356 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. बढ़ते घाटे पर कंपनी का कहना है कि फूड डिलीवरी बिजनेस के ग्रोथ के लिए किए गए निवेश और ज्यादा ग्राहक जोड़ने के लिए मार्केटिंग पर किए गए खर्च से उसे घाटे हुआ है. लेकिन, ब्रोकरेज हाउस की नजर में भी Stock में खरीदारी की राय बरकरार है.

Goldman Sachs की Zomato पर राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्डमैन सैक्स ने Zomato में अपनी खरीदारी की कॉल को बरकरार रखा है. शेयर का लक्ष्य 185 रुपए दिया गया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि FY22 GOV/Revenue अनुमान को 13%/9% बढ़ाया है. Zomato के GOV पर 51% FY21-25 CAGR का अनुमान है, जो पहले 46% था. ऑनलाइन फूड डिलीवरी में अच्छी पोजीशन पर है. ऐसे में आने वाले दिनों में कारोबार में अच्छा मूव देखने को मिल सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Morgan Stanley की Zomato पर राय

मॉर्गन स्टैनली ने Zomato के स्टॉक पर Equal-weight रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 140 रुपए प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की GOV 72.1 करोड़ डॉलर रही (+19.2% QoQ, +158.2% YoY) जबकि अनुमान 59 करोड़ डॉलर का था. फूड डिलीवरी में Contribution Margin में 1.2% की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शुद्ध घाटा 5.7 करोड़ डॉलर रहा जो कि अनुमान के मुताबिक रहा.

Jefferies की Zomato पर राय

Jefferies ने भी Zomato पर खरीदारी की राय दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 170 रुपए तय किया है. जेफरीज का मानना है कि दूसरी तिमाही में MTU & GOV पॉजिटिव रहे. हालांकि मुनाफा नहीं हुआ, लेकिन मैनेजमेंट अब अपना फोकस बाय से बिल्ड पर करते हुए नॉन कोर से बाहर निकलना चाहता है. ऐसे में रेवन्यू और लॉज के अनुमान को बढ़ाया है.