Zomato IPO: नौकरी डॉट कॉम (naukari.com, जीवनसाथी डॉट कॉम (jeevansathi.com), 99 एकड़ डॉट कॉम (99aker.com) और शिक्षा डॉट कॉम (Shiksha.com) ये कुछ ऐसी वेबसाइट और पोर्टल हैं जिनका इस्तेमाल आप कर चुके होंगे या फिर इनसे भाली-भांति परिचित होंगे. आपको बता दें कि ये सभी वेबसाइट इंफो एज (Info Edge India) कंपनी का हिस्सा हैं. इंफो एज ने 1997 में नौकरी डॉट कॉम की शुरूआत की थी. 2010 में इंफो एज ने खाने की सप्लाई करने वाले स्टार्टअप जोमैटो (food delivery startup Zomato) का अधिग्रहण किया था. 1995 में इंफो एज की शुरुआत हुई थी और 2006 में यह कंपनी स्टॉक मार्कट में लिस्ट हुई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोमैटो आईपीओ (Zomato IPO)

जोमैटे के आईपीओ की तैयारियों के सवाल पर इंफो एज के सीईओ चिंतन ठक्कर ने बताया कि आईपीओ की तैयारियां चल रही हैं. अगले 2-3 महीनों में आईपीओ को लेकर अंदरुनी तैयारियां पूरी हो जाएंगी. अभी जोमैटो को आईपीओ को लेकर तैयार किया जा रहा है. 

जोमैटो के नाम रिकॉर्ड (Zomato startup)

जोमैटो (Zomato) फूड डिलीवरी स्टार्टअप है और 30-31 दिसंबर की रात को जोमैटो को हर मिनट 4253 ऑर्डर मिले थे. जोमैटो की चर्चा एक बात को लेकर और है, वह है कि जोमैटो जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आ रहा है.

 

इंफो एज के नए प्लान के बारे में उन्होंने बताया कि कंपनी के पास नकदी अच्छी मात्रा में है. इस नकदी का इस्तेमाल वे कारोबार को विस्तार देने के लिए करने का प्लान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई अच्छा अवसर मिलेगा तो नए काम में निवेश के लिए तैयार हैं. 

बजट से उम्मीद (Budget 2021 expectations)

स्टार्टअप इंडस्ट्री है और स्टार्टअप इंडस्ट्री इनकम टैक्स जनरेट करती है. उन्होंने कहा कि अभी तक इनकम टैक्स के नियम निर्माण या अन्य सैक्टर को ध्यान में रखकर बने हुए हैं. उनकी मांग है कि सरकार को अपने इनकम टैक्स नियमों का निर्धारण करते समय स्टार्टअप इंडस्ट्री को भी ध्यान रखना चाहिए. स्टार्टअप इंडस्ट्री के हिसाब से भी टैक्स नियम तय होने चाहिए.  

इंटरनेट कंपनी

इंफो एज (Info Edge) पूरी तरह से इंटरनेट कंपनी है. और इसकी नौकरी डॉट कॉम सबसे पॉपुलर वेबसाइट है. इंफो एज का 70 फीसदी रिवेन्यू जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम (job portal Naukri.com) से ही आता है. कंपनी ने पॉलिसी बाजार डॉट कॉम (PolicyBazaar) में भी निवेश किया है.

इंफो एज के संस्थापक संजीव बिखचंदानी (Sanjeev Bikhchandani) हैं. संजीव बिखचंदानी ने हरियाणा के सोनीपत में अशोक यूनिवर्सिटी की भी स्थापना की है. पिछले साल जनवरी में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री (Padma Shri Award) से भी सम्मानित किया था. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें