Zomato IPO Latest update: फूड डिलिवरी एग्रीगेटर जोमैटो के IPO बुधवार 14 जुलाई से खुल जाएगा. इश्यू 16 जुलाई तक खुला रहेगा. निवेशकों को तीन दिन के लिए पैसा लगाने का मौका मिलेगा. जोमैटो के IPO से 9 हजार करोड़ रुपए का प्राइमेरी सेल होगी, वहीं, 375 करोड़ रुपए का शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. आसान शब्दों में कहें तो ऑफर फॉर सेल से कंपनी में दूसरे हिस्सेदार भी अपने शेयर बेच सकेंगे. अगर आप भी Zomato IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यहां जानिए आपके काम की सारी बातें...

IPO कब खुलेगा ?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 से 16 जुलाई तक खुलेगा. इस दौरान रिटेल निवेशक भी शेयर खरीद सकते हैं.

कितना है प्राइस बैंड?

प्राइस बैंड 72 से 76 रुपए रखा गया है. 76 रुपए पर अप्लाई करने पर शेयर मिलने की संभावना ज्यादा होगी.

1 रुपए की फेस वैल्यू

शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपए तय की गई है. रिटेल और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल HNI के लिए 25% हिस्सा आरक्षित रखा गया है. 72 रुपए के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 56 हजार 200 करोड़ रुपए है. जोमैटो ने IPO के लिए अप्रैल में SEBI के पास मसौदा जमा कराया था और पिछले हफ्ते इसे मंजूरी मिल गई थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कितने शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा?

195 शेयरों का एक लॉट साइज है. इसके बाद 195 के गुणक में अप्लाई किया जा सकता है. रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. SEBI के मुताबिक, किसी भी IPO में 2 लाख रुपए से ज्यादा का निवेश नहीं किया जा सकता.

रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व

रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू में 10 फीसदी हिस्सा रखा गया है. मतलब रिटेल के लिए 933 करोड़ रुपए का हिस्सा रिजर्व है. QIB को सबसे ज्यादा 75 पर्सेंट मिलेगा. कर्मचारियों को 65 लाख शेयर मिलेंगे.

क्या करती है Zomato?

कंपनी ऑनलाइन फूड डिलिवरी और रेस्टोरेंट एग्रीगेटर है. रेस्त्रां से खाना ग्राहकों तक पहुंचाना इसका काम है. ऐप और वेबसाइट के जरिए ऑपरेट होने वाली इस कंपनी के साथ लाखों फूड डिलिवरी ब्वॉय भी जुड़े हैं, जो ग्राहकों तक सामान पहुंचाते हैं. रेस्त्रां का रिव्यू भी कंपनी ही अपनी ऐप पर देती है. साथ ही उनके लिए मार्केटिंग भी करती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2018 में 487 करोड़ रुपए का कुल रेवेन्यू हासिल किया था. 2020-21 में रेवेन्यू बढ़कर 2743 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. लेकिन, कंपनी को कुल मिलाकर 2385 करोड़ रुपए का घाटा है.

कब मिलेगी होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

Zomato IPO में किए गए आवेदन का खुलासा 22 जुलाई को होगा. मतलब शेयरों का अलॉटमेंट 22 तारीख तक पता चलेगा. अगर आपको IPO नहीं मिला तो 23 जुलाई को अलॉटमेंट के लिए फ्रीज किया गया पैसा रिफंड हो जाएगा. अगर अलॉटमेंट में शेयर मिल जाते हैं तो डिमैट खाते में 26 जुलाई तक शेयर ऐड कर दिए जाएंगे. अलॉटमेंट का स्टेटस लिंकटाइम इंडिया या कंपनी की वेबसाइट या स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट से पता चलेगा.

कब होगा शेयर बाजार में Zomato की लिस्टिंग?

26 जुलाई को शेयर डिमैट खाते में ऐड होने के बाद 27 जुलाई को इसकी NSE, BSE पर लिस्टिंग होगी. IPO से मिलने वाले पैसों में से 5,625 करोड़ रुपए कंपनी के एक्सपेंशन प्लान पर खर्च होंगे और दूसरी कंपनियों के अधिग्रहण पर खर्च होंगे.