Best New Listed Stock to Buy: IPO मार्केट के लिहाज से बीता 1 साल बेहद शानदार रहा है. पिछले साल नवंबर में हैप्पिएस्ट माइंड का IPO लॉन्च हुआ था और इसे मिले शानदार रिस्पांस के बाद से एक के बाद एक कई कंपनियों ने अपना इश्यू बाजार में लॉन्च किया. साल 2020 में 13 कंपनियों के स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुए और सभी ने अब तक पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वहीं साल 2021 में 43 कंपनियों के स्टॉक लिस्ट हुए और इनमें से 33 ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इस साल 14 IPO ऐसे हैं, जिन्होंने निवेशकों को 100 फीसदी से 377 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं. वहीं बीते साल 8 आईपीओ ऐसे रहे हैं जिन्होंने 100 फीसदी से 750 फीसदी रिटर्न दिए हैं. अगर इस तेजी में आप पैसे कमाने से चूक गए हैं तो टेंशन ना लें. इनमें से कई स्टॉक आगे भी अच्छा रिटर्न देने को तैयार हैं.

Zomato

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zomato के शेयर में ब्रोकरेज हाउस Choice Equity ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर के लिए लक्ष्य 175 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 135 रुपये है. यह शेयर 23 जुलाई 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ था. अभी शेयर इश्यू प्राइस से 78 फीसदी मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है. यहां से प्रति शेयर 40 रुपये का रिटर्न मिल सकता है.

Anupam Rasayan India

Anupam Rasayan में ब्रोकरेज हाउस IIFL ने निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 850 रुपये का टारगेट रखा है. शेयर अभी 810 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. Anupam Rasayan का शेयर 24 मार्च 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. यह इश्यू प्राइस 555 रुपये मुकाबले अभी 810 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. करंट प्राइस से अभी भी प्रति शेयर 40 रुपये रिटर्न मिल सकता है.

Indigo Paints

Indigo Paints में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 3305 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. Indigo Paints का शेयर 2 फरवरी 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. यह इश्यू प्राइस 1490 रुपये मुकाबले 2608 रुपये पर लिस्ट हुआ था. अभी यह 2507 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. करंट प्राइस से अभी भी प्रति शेयर 800 रुपये रिटर्न मिल सकता है.

SBI Card 

SBI Card में ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने 1240 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. यह पिछले साल 16 मार्च को बाजार में लिस्ट हुआ था. कोरोना संकट के चलते इसकी लिस्टिंग कमजोर रही थी. यह 755 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 658 रुपये पर लिस्ट हुआ. अभी शेयर का करंट प्राइस 1135 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 105 रुपये रिटर्न मिल सकता है. 

Gland Pharma

Gland Pharma में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 4400 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. यह पिछले साल 20 नवंबर को बाजार में लिस्ट हुआ था. Gland Pharma 1500 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले 1710 रुपये पर लिस्ट हुआ. अभी शेयर का करंट प्राइस 3779 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 621 रुपये रिटर्न मिल सकता है.