Stock Market Performance 2021: इस साल यानी 2021 में शेयर बाजार से निवेशकों ने जमकर पैसे बनाए हैं. 1 जनवरी से अबतक सेंसेक्स ने 19 फीसदी तो निफ्टी ने 21 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. लार्जकैप ही नहीं मिडकैप और स्मालकैप शेयरों का भी प्रदर्शन दमदार रहा है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में इस साल अबतक 36 फीसदी की तेजी देखने को मिली है तो स्मालकैप इंडेक्स करीब 57 फीसदी चढ़ा है. वहीं ब्रॉडर मार्केट BSE500 में 27 फीसदी की तेजी रही है. आईटी, मेटल, रियल्टी, पावर और बैकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. इस दौरान अलग अलग सेग्मेंट की बात करें तो स्टॉक्स में निवेशकों को 2800 फीसदी तक रिटर्न मिला.    

BSE500 के 384 शेयरों में तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल बाजार के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि BSE500 के 384 शेयरों ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वहीं निफ्टी 50 के 37 शेयरों में तेजी रही तो सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न मिल है. इस साल BSE IT इंडेक्स में 52 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 42 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 62 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 52 फीसदी, पावर इंडेक्स में करीब 70 फीसदी और कंज्यूमर गुड!स में करीब 50 फीसदी तेजी रही है.

ब्रॉडर मार्केट से सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

Trident: 425%

Adani Total Gas: 354%

JSW Energy: 326%

Gujarat Fluoroch: 298%

Happiest Minds: 270.00%

KPIT Technologi.: 269%

K P R Mill: 249%

Angel One: 243%

Balaji Amines: 239%

Indian Energy Ex: 233%

NIFTY 50 के टॉप परफॉर्मर

Tata Motors: 153%

Hindalco Inds.: 89%

Wipro: 79%

Bajaj Finserv: 78%

Tech Mahindra: 75%

टॉप मिडकैप परफॉर्मर  

RattanIndia Ent: 615%

Saregama India: 502%

Olectra Greentec: 479%

Poonawalla Fin: 396%

JBM Auto: 284%

टॉप स्मालकैप परफॉर्मर

Brightcom Group: 2804%

Mukand: 2050%

Tata Tele. Mah.: 1936%

GRM Overseas: 1363%

Aurum Proptech: 960%

(Source: BSE, NSE)