Wipro Q4 results:आईटी कंपनी विप्रो का मार्च 2021 तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 2,972 करोड़ रुपये रहा. दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी ने 2,968 करोड़ का मुनाफा कमाया था. इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू तिमाही आधार पर करीब 4 फीसदी बढ़कर   16,245.4 करोड़ रुपये  हो गया. जोकि दिसंबर 2020 तिमाही में 15,670 करोड़ रुपये था. कंपनी के नतीजे मार्केट के अनुमान से बेहतर रहे हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई को दी जानकारी में विप्रो ने बताया कि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में सालाना आधार पर उसका शुद्ध मुनाफा 27.7 फीसदी बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,326.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. बीते पूरे वित्त वर्ष यानी 2020-21 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 10,796.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (2019-20) में 9,722.3 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय 1.5 फीसदी बढ़कर 61,943 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 में 61,023.2 करोड़ रुपये थी.

स्टेबल करंसी में कंपनी का आईटी सर्विसेज से रेवेन्यू तिमाही आधार पर 3 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने कहा है कि आईटी सर्विसेज से उसका ऑपरेटिंग मार्जिन 21 फीसदी रहा. यह सालाना आधार पर 3.44 फीसदी ज्यादा है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.8 फीसदी बढ़कर 430.7 रुपये पर बंद हुआ.

विप्रो इन्फॉर्मेशन सर्विसेज का रेवेन्यू बढ़ा 

विप्रो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज से 15,891.7 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल किया. यह दिसंबर तिमाही के मुकाबले 3.7 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने कहा है कि उसे जून तिमाही में आईटी सर्विसेज से रेवेन्यू में 2 से 4 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है. उसने उम्मीद जताई है कि जून तिमाही में आईटी सर्विसेज बिजनेस से रेवेन्यू 2.19 अरब से 2.23 अरब डॉलर के बीच रहेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.