Wipro, Mindtree Stocks: वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के लिए आईटी कंपनी Wipro और Mindtree ने बेहतर नतीजे पेश किए हैं. तिमाही नतीजों के बाद दोनों कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. Wipro का शेयर 7.5 फीसदी की बढ़त के साथ 724 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Mindtree में 12 फीसदी से ज्यादा तेजी है और यह 4884 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. तिमाही नतीजों के बाद दोनों स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने अपनी राय दी है. जानते हैं कि क्या तिमाही नतीजों के बाद आपको शेयर खरीदना चाहिए या सेल कर देना चाहिए.

आगे कैसी रह सकती है ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Wipro की आईटी सर्विसेज में CC टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 8.1 फीसदी रही है. यह उम्मीद से बेहतर है. आर्गनिक ग्रोथ तिमाही आधार पर 4.5 फीसदी रही है. EBIT मार्जिन फ्लैट रहा है. 3QFY22 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस तिमाही आधार पर 2-4 फीसदी रही है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY22 में IT सर्विसेज की रेवेन्यू ग्रोथ 28 फीसदी रह सकती है. FY22E/FY23E के लिए EPS का अनुमान 7%/2% रहने का अनुमान है. हालांकि शेयर का वैल्युएशन ज्यादा है. 

Mindtree पर ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए दूसरी तिमाही बेहतर रही है. तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 12.8 फीसदी रहा है, जो उम्मीद से बेहतर है. सैलरी में इजाफा के बाद भी EBITDA मार्जिन 20bp बढ़ा है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22E/FY23E के लिए EPS का अनुमान 7 फीसदी लगाया है. ब्रोकरेज का कहना ​कि ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट की मजबूत कमेंट्री ने भी भरोसा बढ़ाया है. हालांकि शेयर का वैल्युएशन ज्यादा है और अभी इसमें तेजी लिमिटेड रह सकती है. 

Wipro के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस UBS ने Wipro पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 660 रुपये तय किया है. मैक्वायारी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 780 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर में न्यूट्रल रेटिंग देते हुए लक्ष्य 710 रुपये तय किया है. जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 670 रुपये तय किया है.

Mindtree पर ब्रोकरेज हाउस

Mindtree के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए लक्ष्य 4460 रुपये तय किया है. UBS ने Mindtree पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3550 रुपये तय किया है. गोल्डमैन सैक्स ने भी बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3784 रुपये तय किया है. मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए लक्ष्य 3900 रुपये तय किया है.