Select Top Stocks to Invest: मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. कई कंपनियों के नतीजों ने यह संकेत दिए हैं कि वे कोरोना की चुनौतियों से अब बाहर निकल रहे हैं. आगे ग्रोथ की अच्छी उम्मीद है. कई ऐसे सेक्टर हैं, जिन्होंने कोविड संकट के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इनमें मेटल सेक्टर, टेक्सटाइल सेक्टर, सीमेंट सेक्टर, ब्रोकरेज हाउसेज कंपनियां, शुगर सेक्टर और आटो ऐसियलरीज कंपनियां शामिल हैं. तिमाही नतीजों के बाद इन सेक्टर से जुड़े कई शेयरों का आउटलुक बेहतर हुआ है. जी बिजनेस की एक्सपर्ट टीम आशीष चतुर्वेदी, वरुण दूबे और देवांशी अशर के साथ मार्च तिमाही के नतीजों के रिव्यू पर ट्रेड स्विफ्ट के डायरेक्टर संदीप जैन ने ऐसे कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है.

मेटल सेक्टर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटल सेक्टर से जुड़ी कुछ कंपनियों का मार्च तिमाही में प्रदर्शन बेहतर रहा है. इनमें वर्धमान स्पेशल स्टील, टाटा स्टील, बीएसएल, जिंदल स्टेनलेस, KIOCL और कल्याणी स्टील शामिल हैं. मेटल की ग्लोबल डिमांड जबरदस्त तरीके से बढी है, जिसका फायदा कंपनियों को मिल रहा है. हालांकि एचईजी और ग्रेफाइट इंडिया के नतीजे कुछ कमजोर रहे हैं. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि मेटल सेक्टर में तेजी आगे भी जारी रहेगी.

टॉप पिक्स

सनफ्लैग आयरन: लक्ष्य 97 रुपये (6 माह)  

रत्नामणि मेटल्स:  लक्ष्य 2350 रुपये (6 से 9 माह)

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें