Buy, Sell or Hold: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां एक दिन में अच्छे शेयर में पैसा लगाकर मोटी कमाई की जा सकती है. लेकिन 24 फरवरी के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स करीब 2700 अंक टूटा. हालांकि शुक्रवार यानी 25 फरवरी को बाजार में रौनक है और कई शेयर भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. रूस और यूकेन के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध की स्थिति की वजह से बाजार में लाल निशान हावी हो गया था, जिसके बाद लगभग सभी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही थी. कल के सेशन में बाजार में Indiabulls Housing Finance, Amara Raja Batteries और Apollo Tyres जैसे शेयरों में भरपूर एक्शन देखने को मिला. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये स्टॉक्स हैं, तो यहां एक्सपर्ट की राय जान लें कि आगे इन शेयरों में क्या करना चाहिए. 

इन तीनों शेयरों में क्या है एक्सपर्ट की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indiabulls Housing Finance में आज 3 फीसदी की तेजी है, वहीं Amara Raja Batteries 5 फीसदी चढ़ा है और Apollo Tyres में भी 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान इन तीनों शेयरों में 9-11 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Chartviewindia.in के चीफ स्ट्रैटेजिस्ट मजहर मोहम्मद ने इन तीनों शेयरों पर अपनी राय पेश की है.अगर आपके पोर्टफोलियो में ये स्टॉक्स हैं तो इस पर एक्सपर्ट की राय जरूर जान लेनी चाहिए. 

Indiabulls Housing Finance: Avoid

मार्केट एक्सपर्ट मजहर मोहम्मद ने इस शेयर से दूर रहने की सलाह दी है. एक्सरपर्ट का कहना है कि इस शेयर ने अपने सभी क्रिटिकल सपोर्ट को लांघ दिया है और अब इसके 127 रुपए के आसपास रुकने की संभावना है. एक्सपर्ट ने कहा कि हो सकता है ये स्टॉक जल्द टू डिजिट में आ जाए. इसलिए निवेशकों को इससे दूर रहने की सलाह है. 

Apollo Tyres: Avoid buying the dip

एक्सपर्ट का मानना है कि अगर ये स्टॉक 200 रुपए के लेवल के ऊपर ट्रेड करने में सक्षम रहता है तो ठीक है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यहां से गिरावट देखने को ही मिलेगी. ऐसे में निवेशकों को गिरावट के समय खरीदारी नहीं करनी है.

Amara Raja Batteries: Avoid fresh buying

एक्सपर्ट ने इस शेयर में नई खरीदारी ना करने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 480 के नीचे लेवल को छू सकता है. ये लेवल Amara Raja Batteries के लिए काफी चिंताजनक हो सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)