Buy, Sell or Hold: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती टेंशन और तनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट है. पिछले 6 दिनों से शेयर बाजार (share market) लगातार लाल निशान के साथ क्लोजिंग कर रहा है, हालांकि बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में अच्छी शुरुआत देखी गई थी. बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों के करोड़ों रुपए भी साफ हो गए. इधर बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 60 अंकों की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं निफ्टी 17050 के लेवल पर बंद हुआ. खास तौर पर सेक्टर की बात करें तो रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, यूटिलिटीज और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं एनर्जी, कैपिटल गुड्स और ऑटो स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली. 

फोकस में रहे ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान GMDC में 8 परसेंट की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा Elgi Equipment में भी 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली और Adani Power 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये स्टॉक्स हैं तो शेयर बाजार में उठापटक के दौरान इन शेयरों पर क्या करना चाहिए, एक्सपर्ट ने इस पर अपनी लेटेस्ट कॉल शेयर की है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीना ने निवेशकों को इन शेयरों पर अपनी राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट संतोष मीना ने बताया कि तेजी के बाद बंद होने पर इन शेयरों में निवेशकों को आगे क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए. 

GMDC: Hold

एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में अपसाइड के संकेत हैं और ये शेयर 152 रुपए का टारगेट छू सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि अगर ये शेयर इस स्तर से आगे बढ़ा तो 180 के स्तर तक पहुंच सकता है. वहीं 120 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 

Adani Power: Buy

एक्सपर्ट संतोष मीना ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपरट के मुताबिक यहां दमदार तेजी देखी जा सकती है. एक्सपर्ट ने बताया कि यहां 140 रुपए का टारगेट देखा जा सकता है. वहीं ये शेयर और तेजी भी देख सकता है. 

Elgi Equipment: Buy

मार्केट एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में 450 रुपए तक का टारगेट देखा जा सकता है. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि यहां 500 से ऊपर के लेवल भी देखे जा सकते हैं. 300 रुपए का डाउनसाइड सपोर्ट देखा जा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)