Vodafone Idea Stocks: टेलिकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी Vodafone Idea के शेयरधारकों को आज बड़ा झटका लगा है. इंट्राडे में कंपनी का स्टॉक करीब 20 फीसदी टूटकर 11.90 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि सोमवार को Vodafone Idea का स्टॉक 14.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है कि ​सोमवार को हुई उसकी बोर्ड मीटिंग में कंपनी के बकाए स्पेक्ट्रम ऑक्शन की किस्तों और बकाया AGR की पूरी ब्याज राशि को इक्विटी में कन्वर्ट करने का फैसला लिया गया है. इसके बाद से आज शेयर को लेकर सेंटीमेंट खराब हुए और जमकर बिकवाली देखने को मिली.

सरकार लेगी एक तिहाई हिस्सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vodafone Idea के इस फैसले के बाद से सरकार कंपनी में एक तिहाई हिस्सेदारी लेगी. सरकार कंपनी में अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स नियुक्त करेगी. बोर्ड के इस फैसले के बाद सभी शेयरधारकों की हिस्सेदारी कंपनी में घट जाएगी. Vodafone Idea में सबसे बड़ी हिस्स्सेदारी Vodafone PLC या आदित्य बिड़ला ग्रुप की नहीं बल्कि भारत सरकार के पास होगी. भारत सरकार की हिस्सेदारी 35.8 फीसदी होगी. वहीं कंपनी के प्रमोटर Vodafone PLC की हिस्सेदारी करीब 28.5 फीसदी और आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिस्सेदारी 17.8 फीसदी रह जाएगी. 

नेट प्रेजेंट वैल्यू

इस ब्याज की नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) करीब 16,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. सरकार ने ही कंपनियों को इक्विटी के बदले मोरटोरियम का विकल्प दिया था. फिलहाल यह अनुमान दूरसंचार विभाग की पुष्टि के अधीन है. कंपनी के शेयरों की औसत कीमत 14 अगस्त 2021 के पार वैल्यू के नीचे थी. इसलिए सरकार को 10 रुपये प्रति शेयर के पार वैल्यू पर शेयरों का आवंटन किया जाएगा. यह प्रस्ताव भी दूरसंचार विभाग के मंजूरी के अधीन है.