Vodafone Idea Stock Performance: टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन इंडिया (Vodafone Idea) के मार्च 2022 के नतीजे उम्‍मीद से बेहतर आए हैं. कंपनी की आमदनी में 5 फीसदी और एबिटडा में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी का घाटा भी 7231 करोड़ से घटकर 6563 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी ने 10 मई को जनवरी-मार्च 2022 के नतीजे जारी किए थे. 10 रुपये से कम के इस स्‍टॉक पर लंबे समय से निवेशकों की नजर है. 11 मई के ट्रेडिंग सेशन में शुरुआती कारोबार में शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा उछला, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ गई. अच्‍छे नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक पर बुलिश नजर नहीं आ रहे हैं. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोडाफोन आइडिया के Q4 नतीजों के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने स्‍टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6 रुपये रखा है. वहीं, नोमुरा ने भी कंपनी के शेयर पर अपनी Reduce रेटिंग बनाए रखी है. स्‍टॉक का टारगेट प्राइस 8 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज हाउसेस की रेटिंग से साफ है कि फिलहाल शेयर में आगे रिकवरी की उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे रहे वोडाफोन आइडिया के नतीजे 

Vodafone Idea का मार्च 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड घाटा (Vi loss) कम होकर 6,563.1 करोड़ रुपये पर आ गया है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 7,022.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में उसकी ऑपरेशन से आय सालाना आधार पर 6.6 फीसदी बढ़कर 10,239.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. दिसंबर, 2021 तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 5.4 फीसदी बढ़ा है.

कंपनी ने कहा कि 25 नवंबर, 2021 को शुल्क दरों में बढ़ोतरी से उसकी आय बढ़ी है. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में VIL की प्रति ग्राहक औसत आय (ARUP) 124 रुपये रही, जो तीसरी तिमाही में 115 रुपये थी. इस तरह तिमाही आधार पर ARUP 7.5 फीसदी बढ़ा है. वीआईएल के एमडी-सीईओ रविंदर टक्कर ने कहा कि कंपनी लगातार तीसरी तिमाही में रेवेन्‍यू ग्रोथ हासिल करने में सफल रही है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)