Select Best Theme & Stocks: फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो रही है, अब यहां से लगसातार कोई न कोई त्यौहार देश में मनाया जाएगा. आगे रक्षाबंधन, नवरात्र, गणेश चतुर्थी, दशहरा से लेकर दीपावली समेत कई त्यौहार आने वाले हैं. ऐसे में देश में खपत बढ़ेगी. खासतौर से कंज्यूमर सेक्टर, लाइफ स्टाइल सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर और टूरिज्म सेक्टर में जमकर डिमांड आने वाली है. ऐसे में इनसेक्टर से जुड़े मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश कर अगले कुछ महीनों में मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे में 'त्यौहार के उपहार थीम' आगे सुपरहिट हो सकती है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी ने ऐसे 4 शेयरों की जानकारी दी है. उन्होंने निवेश के लिए VIP Industries, Crompton Consumers, IRCTC, M&M को चुना है. इन शेयरों में अगले 1 साल में अच्छी ग्रोथ आ सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्दार्थ सेडानी का कहना है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में शॉपिंग बढ़ेगी. कंज्यूमर स्पेंडिंग बढ़ने वाली है, लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट की खूब डिमांड बढ़ेगी. ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री का करोबार बढ़ेगा. ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी अच्छी डिमांड मिलेगी. दीपावली और दशहरा के समय गाड़ियों की बिक्री बढ़ती है. मौजूदा समय में इन सेक्टर की लीडर कंपनियों में कमाई का सबसे बेहतरीन मौका है. ऐसे में इन सेक्टर के मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है.

VIP Industries

लक्ष्य: 568 रुपये

रिटर्न: 16 फीसदी

अलोकेशन: 20 फीसदी

VIP Industries ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर की लीडिंग कंपनी है. लॉकडाउन खुलने और फेस्टिव सीजन का इसे जबरदस्त फायदा मिलने वाला है. आने वाले 2 साल में 50 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी के जून तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं.

Crompton Consumers

लक्ष्य: 549 रुपये

रिटर्न: 21 फीसदी

अलोकेशन: 20 फीसदी

Crompton Consumers कंज्यूमर सेक्टर की लीडिंग कंपनी है. कंपनी फैन, लाइटिंग और होम अप्लाएंसेज बनाती है. इसमें कंपनी का मार्केट शेयर अच्छा खासा है. कंपनी का आरओई 30 फीसदी है, जबकि आरओसी 40 फीसदी. दमदार फाइनेंशियल है. पीएम आवास योजना का भी इसे फायदा मिलेगा.

IRCTC

लक्ष्य: 2870 रुपये

रिटर्न: 7 फीसदी

अलोकेशन: 30 फीसदी

IRCTC भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी है. लॉकडाउन खुलने का इसे फायदा मिलेगा. रेलवे सर्विसेज सामान्य होने से कंपनी की कमाई बढ़ेगी. यह मजबूत फंडामेंटल वाली डेट फ्री कंपनी है.

M&M

लक्ष्य: 940 रुपये

रिटर्न: 19 फीसदी

अलोकेशन: 30 फीसदी

M&M आटो सेक्टर की लीडिंग कंपनियों में शामिल है. त्यौहार के समय बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी निवेश कर रही है.