Stock to Pick: अपनी मेहनत की कमाई से बंपर रिटर्न कमाने के लिए लोग अक्सर शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं. लेकिन ये भूल जाते हैं कि शेयर बाजार एक जोखिम है, यहां अगर पैसा बनता है तो डूबता भी है. अब बाजार की चाल को समझकर ये पता लगाना जरूरी है कि किस शेयर में पैसा लगाया जाए. इसके लिए हमारे बाजार एक्सपर्ट लगातार आपको उन शेयरों और स्टॉक्स को लेकर जानकारी देते रहते हैं, जो आपको एक तय अवधि में अच्छी रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के खास शो जैन सा'ब के GEMS में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने जिस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है, वो है Vinyl Chemicals. आइए जानते हैं कि अनिल सिंघवी (Anil singhvi) के साथ खास बातचीत में संदीप जैन ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह क्यों दी है...

Vinyl Chemicals पर नजरिया

संदीप जैन के मुताबिक, ये एक बेहतरीन कंपनी है. ये कंपनी पारेख ग्रुप की ही एक पेरेंट कंपनी है. संदीप जैन ने बताया कि ये थोड़ी कम चर्चित है कंपनी है लेकिन कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं. संदीप जैन ने बताया कि ये Pidilite की ही सब्सिडियरी कंपनी है और पिछले कुछ दिनों में Pidilite ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 

Vinyl Chemicals - Buy Call

  • CMP - 194.50
  • Target - 220
  • Duration - 6-9 महीने

संदीप जैन ने बताया कि 22 जनवरी 2021 को ये पहले भी इस शेयर को लेकर खरीदारी की सलाह दे चुके हैं. तब 150 के लेवल पर इस पर खरीदारी की सलाह दी थी. संदीप जैन ने बताया कि उस समय सिर्फ दिसंबर के नतीजे देखकर ही इस पर खरीदारी की सलाह दी गई थी.

कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे?

संदीप जैन ने बताया कि जून तिमाही के नतीजे बहुत ज्यादा अच्छे रहे हैं. संदीप जैन ने बताया कि कंपनी अच्छा प्रॉफिट कमा रही है. संदीप जैन ने बताया कि कंपनी की मार्केटकैप छोटी है लेकिन फंडामेंटल्स जबरदस्त हैं. कंपनी का डिविडेंड यील्ड बहुत बढ़िया है. रिटर्न ऑन कैपिटल 23 फीसदी है.