Stock to Buy Today: अगर आप रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं तो स्टॉक मार्केट में दांव लगा सकते हैं. यह एक ऐसी जगह है, जहां आपका पैसा डबल भी हो सकता है और डूब भी सकता है. इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और परफॉर्मेंस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. ज़ी बिजनेस के पैनल पर विकास सेठी ने आज (17 सितंबर, 2021) दो दमदार शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ खास बातचीत में शॉर्ट टर्म के लिए दो जबरदस्त शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी. विकास सेठी ने Alicon Castalloy और Emmbi Industries पर खरीदारी की सलाह दी है.

Alicon Castalloy - Buy Call

CMP - 832

Target - 850/860

Stop Loss - 800

Alicon Castalloy पर विकास सेठी का नजरिया

विकास सेठी ने बताया कि ये एक इनोवेटिव कंपनी है और 49 साल से एल्युमिनियम का कारोबार कर रही है. वहीं दूसरे देशों में भी इसका बिजनेस है. कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं. महत्वपूर्ण लोकेशन्स पर Alicon Castalloy के 13 प्लांट्स हैं. गाड़ियों में लगने वाले alloy wheels की ये सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर कंपनियों में एक है. इसका जापानी कंपनी NKE कॉर्पोरेशन के साथ तकनीकी समझौता है. NKE कॉर्पोरेशन की Alicon Castalloy में 14 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं कंपनी और प्रमोटर्स ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

 

Emmbi Industries - Buy Call

CMP - 110

Target - 120

Stop Loss - 100

Emmbi Industries पर एक्सपर्ट की राय 

यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप करीब 185-200 करोड़ है. Emmbi Industries ईको फ्रेंडली और एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाती है. यह होमो पॉलीमर बैग, क्रॉप कवर जैसे सामान बनाती है. इसके अलावा इसका वाटर कंजर्वेशन सिस्टम से जुड़ा कामकाज भी करती है. यह एक्सपोर्ट भी करती है. प्रमोटर्स की इसमें 58 फीसदी हिस्सेदारी है. भले ही यह छोटी कंपनी हो लेकिन इसमें करीब 10 फीसदी की FII, DII भी है. जून तिमाही में कंपनी का 4 करोड़ का PAT (Profit after tax) था. वैल्यूएशन की बात करें तो इसका स्टॉक 12 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. वहीं इसका debt equity ratio 0.9 है. विकास सेठी ने उम्मीद जाहिर की कि यह स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करेगा.         

Zee Business Hindi Live यहां देखें