Best Midcap Stocks: Best Midcap Stocks: निवेश के लिए अगर अच्छी क्वलिटी वाले मिडकैप स्टॉक्स की तलाश है तो आज की लिस्ट तैयार है. लंबी रैली के बाद अभी भी कई मिडकैप स्टॉक बाजार में दौड़ लगाने को तैयार हैं. वैसे भी मिडकैप घरेलू निवेशकों की हमेशा से पसंद रहे हैं. यह स्पेस थोड़ा महंगा हुआ है, लेकिन अभी भी इसमें कई आकर्षक वैल्युएशन वाले शेयर हैं. ये शेयर आगे शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप भी ऐसे क्वालिटी मिडकैप शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. आज इन शेयरों की लिस्ट में Va Tech Wabag, Techno Electric & Engineering, Jyothy Labs, IRFC, Amber Ent और Inox Leisure शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिस्ट जय ठक्कर और अंबरीश बलिगा ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

अंबरीश बलिगा की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Va Tech Wabag

अंबरीश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए Va Tech Wabag में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 450 रुपये का लक्ष्य दिया है. यह टेक्नोलॉजी कंपनी वाटर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन में है. कंपनी को नमामि गंगे और पॉल्यूशन कंट्रोल जैसे अभियान का फायदा मिलेगा. कंपनी की आर्डरबुक पोजिशन मजबूत है

पोजिशनल: Techno Electric & Engineering

पोजिशनल के लिए अंबरीश बलिगा ने Techno Electric & Engineering में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 370 रुपये का लक्ष्य दिया है. यह पॉवर ईपीसी प्लेयर है. जेनरेशन ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में है. कंपनी को 40 साल अनुभव है और 400 प्रोजेक्ट पूरा कर चुकी है. सरकार क फोकस स्मार्टमीटर पर है, जिसका फायदा इसे मिलेगा.

शॉर्ट टर्म: Jyothy Labs

अंबरीश बलिगा ने शॉर्ट टर्म के लिए Jyothy Labs में निवेया की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 182 रुपये का टारगेट दिया है. यह लीडिंग एफएमसीजी प्लेयर है. पर्सनल केयर में भी कंपनी प्रोडक्ट बनाती है. कई बड़े और पॉपुलर ब्रॉन्ड हैं. 26 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है और 5000 स्टॉकिस्ट हैं. रिटेल चेन भी मजबूत है.

जय ठक्कर की पसंद

लॉन्ग टर्म: IRFC

जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म के लिए IRFC में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 32 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 19 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 2 दिनों से स्टॉक में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल रहा है. रिस्क रिवॉर्ड भी बेहतर है.

पोजिशनल: Amber Ent

जय ठक्कर ने पोजिशनल पिक के रूप में Amber Ent में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 4100 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप लॉस 2900 रुपये पर लगाने की सलाह दी है. शेयर का टेक्निकल सेटअप अच्छा है.

शॉर्ट टर्म: Inox Leisure

जय ठक्कर ने शॉर्ट टर्म के लिए Inox Leisure में निवेश की सलाह दी है. शेयर में उन्होंने 507 रुपये का पहला टारगेट दिया है. 535 रुपये का दूसरा टारगेट दिया है. जबकि 340 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.