Upcoming IPO List of December: शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) के जरिए निवेश का मौका तलाश रहे हैं, तो इस महीने भी आपको अच्‍छे मौके मिलेंगे. दिसंबर में आईपीओ मार्केट में जमकर एक्‍शन दिखाई देगा. करीब 10 कंपनियां पब्लिक ऑफर के जरिए 10,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा जुटाने की तैयारी में हैं. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर में भी 10 कंपनियों का आईपीओ मार्केट में आया था. स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, टेगा इंडस्ट्रीज और आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुले हैं. स्‍टार हेल्‍थ के आईपीओ में बोली लगाने का 2 दिसंबर को आखिरी दिन है. टेगा इंडस्‍ट्रीज का आईपीओ 3 दिसंबर तक और आनंद राठी का इश्‍यू 6 दिसंबर तक सब्सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. 

जल्‍द खुलेगा इन कंपनियों का इश्‍यू 

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज भी अपना पब्लिक ऑफर लेकर आ रही है. रेटगेन ट्रैवल और हॉस्पिटलिटी टेक्‍नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर है. रेटगेन की 1,335 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री 7-9 दिसंबर के दौरान पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगी. इसके अलावा, आईपीओ लाने जा रही कंपनियों में - मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का ऑपरेशन और मैनेजमेंट करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड, फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और हेल्थियम मेडटेक शामिल हैं.

 

ये कंपनियां भी IPO के लिए तैयार 

इन कंपनियों के अलावा मेट्रो ब्रांड, श्रीराम प्रॉपर्टीज, AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात और VLCC हेल्थ केयर भी दिसंबर में आईपीओ ला सकती हैं. इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर्स ने कहा कि ये कंपनियां कुल 10,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा जुटाएंगी. ये कंपनियां बिजनेस एक्‍सपेंशन प्‍लान, कर्ज रिपेमेंट और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए बाजार से पैसा जुटा रही हैं. इनमें से कुछ आईपीओ में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें कंपनियों के शेयरधारक और प्रमोटर कंपनियों में अपनी हिस्‍सेदारी घटाएंगे.