IPO This Week: इस हफ्ते भी प्राइमरी मार्केट में जमकर हलचल रहने वाली है. इस हफ्ते जहां 2 IPO शेयर बाजार में लिस्ट होंगे, वहीं 2 कंपनियों का नया इश्यू भी खुलने वाला है. जिन 2 कंपनियों का IPO खुलने जा रहा है, उसमें ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Sansera Engineering और हाइवे ऑपरेशन और मेंटिनेंस सर्विस मुहैया कराने वाली Markoline Traffic controls limited शामिल हैं. Sansera Engineering का इश्यू 14 सितंबर को और Markoline Traffic का इश्यू 15 सितंबर को खुलेगा. अगर आप भी इनमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले इनकी डिटेल जान लेना जरूरी है.

Sansera Engineering IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइस बैंड और लॉट साइज: Sansera Engineering का IPO 14 सिंतबर से 16 सितंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 734-744 रुपये तय किया है. वहीं इसमें 20 शेयरों का एक लॉट साइज तय किया गया है. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14880 रुपये का निवेश करना होगा.

OFS बेस्ड IPO: यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. OFS के जरिए कुल 1,72,44,328 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. OFS में 86,35,408 शेयर Client Ebene Ltd द्वारा बेचे जाएंगे. 48,36,723 शेयर CVCIGP II Employees EBENE, 2058069 शेयर S Sekhar Vasan, 571376 शेयर Unni Rajagopal K, 571376 शेयर FR Singhvi और 571376 शेयर D Devaraj द्वारा बेचे जाएंगे.

किसके लिए कितना रिजर्व: 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स, 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. जबकि इश्यू के तहत 9 करोड़ शेयरों को कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया गया है.

कंपनी का बिजनेस: Sansera Engineering ऑटोमोटिव व नॉन-ऑटोमोटिव सेक्टर्स के लिए कांप्लेक्स और क्रिटिकल प्रेसिशन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स तैयार करती है. कंपनी के पास देशभर में 15 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. कंपनी का 65 फीसदी रेवेन्यू घरेलू कारोबार से आता है. वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 1572.36 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2020 में रेवेन्यू 1828.24 करोड़ रुपये था. कंपनी का वित्त वर्ष 2021 में मुनाफा 110 करोड़ रुपये के करीब रहा.

Markoline Traffic controls limited IPO

प्राइस बैंड और लॉट साइज: Markoline Traffic controls द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल किए गए प्रॉसपेक्टस के मुताबिक 51,28,000 शेयर 78 रुपये प्रति शेयर इक्विटी के भाव पर ऑफर में रखे जाएंगे. इसमें 68 रुपये का प्रीमियम होगा. 1600 शेयरों का एक लॉट होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 124800 रुपये लगाने होंगे.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल: कंपनी की योजना इस IPO से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कैपिटल बेस को मजबूती देने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. 31 मार्च 2021 तक कंपनी का कुल एसेट्स 1075 करोड़ और रेवेन्यू 1580 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का मुनाफा करीब 43 करोड़ रुपये था.

कंपनी का करोबार: Markoline Traffic Controls हाइवे ऑपरेशन और मेंटिनेंस सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी है. कंपनी ने साल 2002 में रोड मार्किंग से अपने कारोबार की शुरुआत की थी. 2009 में कंपनी ने हाइवे प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और मेंटिनेंस के बिजनेस में कदम रखा.