शेयर बाजार (Share market) के किसी स्‍टॉक में निवेश (Invest) करना चाहते हैं तो बेहतरीन रिटर्न के लिए आकर्षक वैल्युएशंस और मजबूत फंडामेंटल वाले इस दमदार शेयर में निवेश करें. Zee Business के खास शो 'मालामाल वीकली' में ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज पसंदीदा शेयर चुना है Ramco Industries Ltd. साथ ही बताए है अपनी पसंद के 4 बड़े कारण.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आकर्षक वैल्युएशंस-   कंपनी के वेल्यूएशंस बहूत ही आकर्षक हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप और इन्वेस्टमेंट की वैल्यूएशंस कॉफी दमदार है. ये एक होल्डिंग कंपनी है जिसते पास पास Ramco Cements के 3150 करोड़ के शेयर है. साथ ही Ramco सीमेंट के 22% स्टॉक इस कंपनी के पास है. कंपनी की मार्केट 1150 करोड़ की है. जिसमें Ramco सीमेंट में लगातार स्टैक बड़ा रहे हैं, हालही में कंपनी ने 2% स्टैक और बढ़ाई है.

मजबूत कारोबार- ये सिर्फ होल्डिंग कंपनी नहीं है, बल्कि कारोबार में भी कॉफी मजबूत है. कंपनी के प्रोडक्ट है Fiber Cement (FC) sheets and Calcium Silicate Boards (CSBs). जिसके कारोबार में कंपनी लिडर है. हालही में पूर्व भारत में आए Amphan तूफान की वजह से इस कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड कॉफी तोजी से बढ़ी है. जिसमें Odisha, Bengal, Assam, तीन राज्यों में जबरदस्त डिमांड देखने के लिए मिली है. ये सॉउथ की कंपनी है. अभी तक शीट्स के 35-40% भाव बन चुकें हैं. 210 रुपए से 280 रुपए भाव हो गया है.

बेहतर ग्रोथ आउटलुक- लॉकडाउन के माहौल में भी कंपनी के प्लांट 100% से ज्यादा 112 % कैपेसिटी पर काम कर रहे हैं. अच्छी बिज़नेस ग्रोथ है. मुनाफा कॉफी शानदार है. कंपनी को 80 करोड़ का मुनाफा सिर्फ CSBs Sheets के कारोबार से हुआ है. इस साल और प्रॉफिट आने की उम्मीद है. 

काफी कम कर्ज: कंपनी Debt फ्री है. इस साल के अंत तक क्रज मुक्त हो जाएगी, जिससे कंपनी की बैलेंस शीट और मजबूत हो जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अनिल संघवी की राय

इंवेस्टमेंट के लिए शानदार कंपनी है. जब भी बाज़ार खराब हो इस स्टॉक को अपने राडार पर रखना चाहिए. रिसर्च टीम के कुणाल के मुताबिक, स्टॉक में एक ब्रेकऑउट है, हाई बॉट्म की Sequence बनी हुई है. निचले स्तर पर राउन्डिंग बॉट्म पैटर्न बना है. स्ट्रक्चर बहुत स्ट्रॉन्ग है. कंपनी लगभग 185.35 के शेयर पर ट्रेड कर रही है. शॉर्ट टर्म टारगेट हो सकता है 180 के स्टॉप लॉस से खरिदारी करें और टारगेट प्राइस 215-220 के आसपास रखें जो की करंट प्राइस से 10% ऊपर है.