Top Stock Picks: वित्‍त वर्ष 2022-23 का बजट (Budget 2022) पूरी तरह ग्रोथ पर फोकस रहा है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने किसी भी तरह का नया टैक्‍स या सरचार्ज नहीं लगाया, जोकि बाजार के लिहाज से काफी पॉजिटिव रहा. सरकार ने कैपिटल एक्‍सपेंडिचर में 35 फीसदी का जबरदस्‍त इजाफा किया है. सरकार के इस फैसले से इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और इससे जुड़े सेक्‍टर्स को बूस्‍ट मिलेगा. बजट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि बजट का पूरा ध्‍यान अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार देने पर है. आने वाले दिनों में इंफ्रा, कैपिटल गुड्स, सीमेंट जैसे सेक्‍टर्स को मजबूती मिलेगी. साथ ही इन सेक्‍टर के मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में निवेशकों के लिए मोके बनेंगे. जानते हैं ब्रोकरेज फर्म्‍स की बजट पर क्‍या राय है और निवेशकों को कौन से स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है. 

बजट पर ब्रोकेरज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है कि बजट में ग्रोथ पर फोकस रहा है. 10-year Bond Yield अनुमान 7.25% से बढ़ाकर 7.5% किया है. बजट से इंफ्रा, सीमेंट, कैपिटल गुड्स को मजबूती मिलेगी. ITC पर बेहतर मौके हैं. डिफेंस बजट पर फोकस से HAL, L&T, Bharat Forge को फायदा होगा. 

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) का कहना है कि सरकारी घाटा, कर्ज घटाने की धीमी राह पर बजट है. सरकार कैपेक्स आधारित ग्रोथ को बढ़ावा देना चाहती है. FY23 में 8.4% ग्रोथ का अनुमान है. फरवरी में रिवर्स रेपो रेट बढ़ सकती है. RBI अप्रैल में ब्याज दरें बढ़ा सकता है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) का कहना है कि बजट में इंफ्रा पर फोकस है. L&T, UltraTech के लिए यह पॉजिटिव है. केंद्र सरकार के Capex आवंटन में 35.4% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. 

जेफरीज (Jefferies) का कहना है कि इंडस्ट्री सेक्टर के लिए बजट पॉजिटिव है. इंडस्ट्रीयल सेक्टर के लिए L&T, Siemens, Thermax टॉप पिक्‍स हैं. वहीं, Gatishakti योजना से L&T को फायदा होगा. डिफेंस कैपेक्स बढ़ने से BEL को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. डाटा सेंटर इंफ्रा स्टेटस Siemens, ABB के लिए पॉजिटिव है. 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि कई राज्‍यों में चुनावों के बावजूद सरकार ने कोई लोक-लुभावन एलान नहीं किया है. बाजार ने इसे पॉजिटिव लिया है. बजट से इंफ्रा, कंस्‍ट्रक्‍शन, सीमेंट, कैपिटल गुड्स, अफोर्डेबल हाउसिंग, लॉजिस्टिक्‍स और डिफेंस सेक्‍टर बड़े बेनेफिशियरी बनेंगे. इनमें L&T, Ultratech Cement, DLF, Bharti Airtel, IRCTC, Can Fin Home, BEL शेयर टॉप पिक्‍स हैं. 

एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis securities) का कहना है कि ग्रोथ को ध्‍यान में रखकर सरकार की कोशिश इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए क्‍वालिटी एक्‍सपेंडिचर पर रहा है. बजट एलान से सीमेंट, इंफ्रा, कैपिटल गुड्स, मेटल को फायदा मिलेगा. इसमें Federal Bank, City Union Bank, CanFin homes, Polycab, Ambuja Cement, KNR Construction, HG Infra, Asian Paints and ABFRL, Hindalco टॉप पिक्‍स हैं. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)