वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय बाजार के प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी में 0.6 फीसदी की गिरावट रही, जबकि सेंसेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी रही. विदेशी निवेशकों ने एकबार फिर भारतीय बाजार से निकासी की. FY2023 में FPI ने भारतीय बाजार से 37631 करोड़ रुपए की निकासी की. वित्त वर्ष 2023-24 में फॉरन पोर्टफोलियो निवेशकों ने अब तक 8643 करोड़ रुपए भारतीय शेयर बाजार में डाले हैं. क्या आप जानते हैं कि बीते वित्त वर्ष में FII ने सबसे ज्यादा किन सेक्टर्स पर भरोसा जताया और कहां सबसे ज्यादा निकासी की.

कैपिटल गुड्स और FMCG में सबसे ज्यादा निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैल्यु रिसर्च के मुताबिक, FY2023 में फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने नेट आधार पर सबसे ज्यादा कैपिटल गुड्स सेक्टर में 17419 करोड़ रुपए का निवेश किया. उसके बाद FMCG में 17180 करोड़ रुपए का निवेश किया गया.

हेल्थकेयर और सर्विस सेक्टर में भी लगाया पैसा

तीसरे नंबर पर हेल्थकेयर रहा और इसमें नेट आधार पर 16145 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. सर्विस सेक्टर में 11841 करोड़ रुपए और कंज्यूमर सर्विसेज में 10632 करोड़ रुपए का निवेश किया गया.

IT सेक्टर से सबसे ज्यादा निकासी

IT सेक्टर से नेट आधार पर सबसे ज्यादा 51138 करोड़ रुपे की निकासी की गई. ऑयल एंड गैस से 37674 करोड़ रुपए, फाइनेंशियल सर्विसेज से 29921 करोड़ रुपए, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स से 11296 करोड़ रुपए और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट से 2356 करोड़ रुपए की नेट आधार पर निकासी की गई.

FMCG इंडेक्स में 26.5 फीसदी का आया उछाल

FY2023 में कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 25 फीसदी, FMCG में 26.5 फीसदी, ऑटो में 16 फीसदी, बैंकिंग इंडेक्स में 11.6 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 5.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. आईटी इंडेक्स में 21 फीसदी,  मेटल्स में 14.4 फीसदी और फार्मा में 11.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें