Top 3 most oversubscribed IPO: 600 करोड़ रुपये का लेटेंट व्यू एनालिटिक्स आईपीओ (Latent View Analytics IPO) शुक्रवार को भारतीय पूंजी बाजार के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया आईपीओ (IPO) बन गया. यह पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ (Paras Defense and Space Technologies Limited IPO) को पीछे छोड़ते हुए भारत की अब तक की सबसे ऊंची बोली वाली बन गई. सितंबर 2021 के आखिर में, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ सालासर टेक्नो को पीछे छोड़ने के बाद सबसे ज्यादा सदस्यता वाले आईपीओ के रूप में उभरा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेशकों का जोरदार सपोर्ट मिला

खबर के मुताबिक, एनालिटिक्स सर्विस प्रोवाइडर पब्लिक ऑफरिंग ने इश्यू को 326.47 गुना सब्सक्राइब किया. 1,75,25,703 शेयरों के इश्यू साइज के मुकाबले 5,72,14,30,100 शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने 850.66 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बोली लगाई, क्योंकि उन्होंने इस कैटेगरी के लिए 46,84,210 शेयरों के कोटे के मुकाबले 3,98,46,85,168 शेयरों के लिए बोली लगाई. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से में क्रमश: 145.48 और 119.44 गुना सब्सक्रिप्शन आया.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज आईपीओ

इससे पहले सितंबर 2021 में 170 करोड़ रुपये के पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 304.26 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें 71.41 लाख शेयरों के मुकाबले 217.26 करोड़ शेयरों के लिए बोली हासिल हुई, जिससे यह उस समय का सबसे ज्यादा सदस्यता वाला घरेलू आईपीओ बन गया. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने सालासर टेक्नो के मुद्द को बदल दिया, जिसे साल 2017 में 273.05 बार बुक किया गया था.

मैक्सिमम सब्सक्रिप्शन वाले और आईपीओ

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (248.5 गुना) मैक्सिमम सब्सक्रिप्शन के साथ सार्वजनिक पेशकशों (public offerings) की लिस्ट में जगह बनाने वाले दूसरे आईपीओ हैं- एस्ट्रोन पेपर एंड बोर्ड मिल (241.8 बार), मिसेज बेक्टर्स (198 बार), कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (183 बार), उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (165.7 बार) और एम्बर एंटरप्राइजेज (165.4 बार).

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लेटेंट व्यू एनालिटिक्स क्या है

लेटेंट व्यू एनालिटिक्स डेटा और एनालिटिक्स कंसल्टिंग, बिजनेस एनालिटिक्स और इनसाइट्स, एडवांस्ड प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, डेटा इंजीनियरिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस जैसी एनालिटिक्स सेवाएं प्रदान करता है. कंपनी टेक्नोलॉजी, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस और इंश्योरेंस (BFSI), उपभोक्ता पैकेज्ड सामान (सीपीजी) कंपनियों और खुदरा, औद्योगिक और दूसरी इंडस्ट्री डोमेन में ब्लू-चिप कंपनियों को सर्विस उपलब्ध कराती है.