Stocks in News today: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले ये जान लेना ज्यादा जरूरी है कि किसी निवेशक को किन स्टॉक या शेयर में दांव लगाना चाहिए. शेयर बाजार की चाल और शेयरों का कमाल, ये ध्यान में रखना हमेशा जरूरी है. हालांकि ज़ी बिजनेस पर आपको हमेशा उन शेयरों या स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी जाती है, जिनमें दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कि 20 सितंबर को बाजार खुलने के बाद किन शेयरों पर नजर बनी रहेगी और कहां आपको पैसा लगाना चाहिए...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

आज के कारोबारी दिन के ये होंगे ट्रिगर्स

BSE Indices में काफी सारे बदलाव नजर आएंगे. 

Nazara Tech की आज 22वीं AGM (Annual General Meeting) है. सब्सिडियरी ने 73 करोड़ रुपये में OML का गेमिंग बिजनेस लिया है. 

Lupin में आज गिरावट देखने को मिल सकती है. USFDA ने गोवा फैसिलिटी की जांच की, जिसमें 7 ऑब्जरवेशन जारी किए हैं. 6-18 सितंबर के बीच में जांच की गई थी. 

Cadila Health पर नजर बनी रहेगी. कंपनी ने डिप्रेशन की दवा Vortioxetine को USFDA से मंजूरी मिल गई है. 

Aviation Stocks, Spicejet में एक्शन देखने को मिलेगा. पैसेंजर क्षमता 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी करने की मंजूरी मिल गई है. 

 

Zomato, Info Edge पर नजर बनी रहेगी. स्विगी और जोमैटो जैसे ऐप्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा. इसके अलावा क्लाउड किचन को रेस्टोरेंट के दायरे में लाया जाएगा. 

Delta Corp पर नजर रहेगी. गोवा में 50 फीसदी कैपिसिटी के साथ कसीनो को खोलने की मंजूरी मिल गई है. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना पड़ेगा.

KEC International के शेयर पर नजर बनी रहेगी. कंपनी ने स्पर इंफ्रास्ट्रक्चर  में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद लिया है. 

RVNL के स्टॉक पर भी नजर बनी रहेगी. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल के लिए 1035 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. 

Forbes & Co. में एडवेंट इंटरनेशनल 4400 करोड़ रुपए में 72.56 फीसदी की हिस्सेदारी लेगी.