Today Gold Rate: बहुमूल्य धातु सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में बढ़त लगातार जारी है. रुपये की विनिमय दर (Exchange rate) में गिरावट तथा बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार आने के बाद शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 286 रुपये बढ़कर 48,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. खबर के मुताबिक, इससे पहले गुरुवार को सोना 48,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 558 रुपये बढ़कर 65,157 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. यह गुरुवार को 64,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुर्इ थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से सोना हुआ तेज reson behind Gold price hike

खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दो दिनों की गिरावट के बाद सोने के मूल्य में तेजी और रुपये के मूल्य में गिरावट आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 286 रुपये की तेजी आई. अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट दर्शाता 73.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. 

इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी Gold and silver in the international market

इंटरनेशनल मार्केट को देखें तो सोना बढ़त के साथ 1,852 डॉलर प्रति औंस हो गया. जबकि चांदी 25.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (जींस अनुसंधा) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति जे बाइडेन द्वारा 1900 अरब डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज घोषित किए जाने का असर देखने को मिलेगा.

अमेरिका के इन आंकड़ों पर तय होगा सोना Gold will be decided on these data of America

फेडरल रिजर्व के प्रमुख जे. पावेल की तरफ से मौद्रिक नीति में नरमी बरकार रखने के संकेतों के बाद निवेशकों की निगाह अमेरिका में खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आने वाले आंकड़ों पर होगी. दमानी की राय में यदि ये आंकड़े उम्मीद से कम रहे तो सोने (Gold Price) को बल मिलेगा. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में पीली धातु 1830- 1900 डॉलर प्रति औंस और स्थानीय बाजार में 48,950- 49,750 प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकती है.