सोना और चांदी सस्ते हो रहे हैं. स्पॉट मार्केट में सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार (20 October) को सोने का भाव (Gold price today) टूट गया. चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. इसके चलते विदेशी बाजारों में सोने का भाव लगातार टूट रहा है. घरेलू मार्केट में भी इसका असर साफ दिख रहा है. दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Sarafa Bazaar) में 10 ग्राम सोने का भाव (10 Gram Gold rate) 268 रुपए गिर गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां तक जा सकता है सोना?

सोने की तरह चांदी में भी गिरावट का रुख रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी के दाम में 1126 रुपए की बड़ी गिरावट आई है. हालांकि, बाजार के जानकारों के मुताबिक दिवाली (Gold Price in Diwali 2020) के बाद सोने में एक बार फिर तेजी आ सकती है. दिसंबर अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है. सोने में हर 500 से 600 रुपए की गिरावट पर निवेश किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली के बाद सोना 52500 से 53000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

क्या है सोने का आज का भाव? 

HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने का दाम मंगलवार को (Gold Price Today, 20th October 2020) 268 रुपए तक गिर गए. दिल्ली में अब नई कीमतें 50,860 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं, एक दिन पहले यानी सोमवार को 10 ग्राम सोने के दाम 51,128 रुपए पर बंद हुए थे.

1 किलो चांदी का नया भाव

मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई. चांदी 1126 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price, 20th October 2020) सस्ती होकर 62,189 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई गई. सोमवार को चांदी का भाव 63,315 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

नवंबर में फिर से मिलेगा सस्ता सोना खरीदने का मौका

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री का प्लान जारी कर दिया है. इस प्लान के मुताबिक, चालू वित्तीय वर्ष के बचे 5 महीनों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का 5 बार मौका मिलेगा. अब अगला मौका नवंबर 2020 में मिलेगा. सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना (SGB) 2020-21 श्रृंखला के तहत 9 नवंबर से 13 नवंबर तक सस्ता गोल्ड बेचा जाएगा. बाद में निवेश करने वालों को 18 नवंबर 2020 को गोल्ड बांड ऐलाट कर दिए जाएंगे.