मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से सोने के दाम गिरकर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए है. इसी का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 133 रुपए टूट गया. तीन सत्रों की तेजी के बाद यह गिरावट देखने को मिली है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर में आई तेजी ने सोने की कीमतों पर दवाब बनाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने का नया भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 133 रुपए की गिरावट के साथ 51,989 रुपए पर बंद हुआ. सोमवार के कारोबारी सत्र में सोना 52,122 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,919 डॉलर प्रति औंस पर नरम था.

चांदी का नया भाव

सोने की तरह चांदी की कीमतों में गिरावट रही. सर्राफा मार्केट में चांदी 875 रुपए गिरकर 63,860 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी. सोमवार को चांदी का भाव 64,735 रुपए रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पिछले स्तर पर बनी हुई थी. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, डॉलर में सुधार और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में शेयर बाजार की मजबूती से सोने पर दबाव बना रहा. वहीं, कमजोर डिमांड की वजहसे भी कारोबारी अपने सौदे काट रहे हैं. आने वाले दिनों में बहुत बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

वायदा बाजार में भी ठंडा कारोबार

कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 50,970 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 137 रुपए यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 50,970 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इस अनुबंध में 15,294 लॉट के लिए कारोबार किया गया. न्यूयार्क में सोना 0.20 प्रतिशत घटकर 1,925 डालर प्रति औंस रह गया.