शेयर बाजार (Indian Share market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कुछ ऐसे शेयर हैं जिनपर उनसे जुड़ीं खबरों का असर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इन शेयरों पर आज फोकस रखना चाहिए. इसमें कुछ शेयरों में तेजी आ सकती है. वहीं कुछ शेयरों में गिरावट भी आने की संभावना है. इसमें TCS, SBI, Bajaj Electricals, Adani ports और TITAN के शेयर्स शामिल हैं. तो निवेशक खरीदारी या  बिकवाली करने से पहले जान लें कि आज किन शेयरों पर फोकस रह सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस की रिसर्स टीम ने आपके लिए कुछ शेयर निकाले हैं, जिनमें खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. 

TCS

टाटा स्टील के मामले में NCLAT का फैसला आज आ सकता है. सायरस ने एख बयान में कहा है कि टाटा संस का चेयरमैन दोबाना नहीं बनूंगा

SBI

आज OMO का तीसरा चरण खुलेगा, जिसमें आरबीआई 10 हजार करोड़ रुपए डालेगा, जिसके कारण बैंक पर भी नजर रखिए.

Bajaj Electricals

बजाज इलेक्ट्रिकल्स की भी आज बैठक होगी, जिसमें पूंजी जुटाने के बारे में बातचीत हो सकती है. 

Adani ports

अडानी पोर्ट्स पर भी नजर ऱखें. आज यह शेयर एक्शन में देखने को मिल सकता है. कंपनी कृष्णपट्टनम पोर्ट का 75 फीसदी हिस्सा खरीदेगी, जिसके चलते ये शेयर भी एक्शन में रह सकता है. ये डील 13,500 करोड़ रुपए में हो सकती है. 

Sobha Ltd 

इसके अलावा Sobha Ltd के शेयरों पर भी नजर बनाकर रखें. कंपनी की Q3 में बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 726 करोड़ हो गई है. 

Titan

टाइटन के Q3 में ज्वेलरी आय में इजाफा हुआ है. इसमें लगभग 11 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. इसके अलावा ज्वेलरी रिटेल में 15 फीसदी की ग्रोथ आई है. 

Tata motors

टाटा मोटर्स ने अपने दिसंबर बिक्री आकड़े जारी किए हैं, जिसमें गिरावट आई है. इसके कारण टाटा मोटर्स फोकस में रहेगा. 

Force Motors 

Force Motors ने भी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें कंपनी की बिक्री यूनिट 2112 से बढ़कर 2747 हो गई है. 

Biocon 

Biocon के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल सकती है. 

HCFC

HCFC के शेयरों पर भी नजर रखें. कंपनी 7 जनवरी को बॉन्ड के जरिए 5000 करोड़ रुपए जुटा सकती है. 

Dishman carbogen 

कंपनी 16 जनवरी को बोर्ड की बैठक करेगा. इस बैठक में बायबैक पर चर्चा हो सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Bharti Airte

भारती एयरटेल ने शुक्रवार को शेयरधारकों के साथ बैठक की थी, जिसमें 300 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी मिल गई है, जिसके चलते भारती एयरटेल भी फोकस में रहेगा.