Stocks to Buy Today: शेयर बाजार (Share Market) एक ऐसी जगह है, जहां आपका पैसा डबल भी हो सकता है लेकिन इसके डूबने का भी खतरा बना रहता है. यहां निवेश करने से पहले हर स्टॉक मार्केट की जानकारी रखना जरूरी है. अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की सलाह पर खरीदारी कर सकते हैं. ज़ी बिजनेस पर विकास सेठी ने आज (21 अक्टूबर, 2021) 2 बेहतरीन शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rupa and Company पर एक्सपर्ट की राय

विकास सेठी ने रूपा एंड कंपनी में खरीदारी की सलाह दी है. यह होजरी और गार्मेंट बनाने वाली कंपनी है. रुपा फ्रंटलाइन, मैक्रोमैन, यूरो इस कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड हैं. रणवीर सिंह कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर हैं. अगर इसके फंडामेंटल्स की बात करें तो यह काफी मजबूत है.

कंपनी की ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) 19 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 24 फीसदी है. वहीं रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 32 फीसदी है.  वैल्यूएशंस के लिहाज से भी इसके शेयर सस्ते हैं. 20 के PE मल्टीपल पर ये काम कर रहा है. इसका डेब्ट टू इक्विटी रेश्यो (D/E) 0.19 फीसदी है. कंपनी में प्रमोटर्स की 73 फीसदी हिस्सेदारी है.     

Rupa and Company- Buy call

CMP - 472.75

Target - 485

Stop Loss - 450

Gabriel India में कर सकते हैं निवेश

गेब्रियल इंडिया ऑटो कंपोनेंट की कंपनी है. जिस तरह से सरकार ऑटो सेक्टर को बढ़ावा दे रही उस लिहाज से कहा जा सकता है कि इसमें निवेश करना फायदे का सौदा होगा. सरकार EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सेक्टर पर भी फोकस कर रही है और ये कंपनी भी EV को लेकर काफी गंभीर है.

कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. जून तिमाही में इसका 12 करोड़ का PAT (Profit After Tax) था. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में इसे 23 करोड़ का नुकसान हुआ. इसमें FII और DII की भी अच्छी-खासी हिस्सेदारी है. HDFC म्युचूअल फंड भी इसे लेकर काफी बुलिश हैं. उसकी Gabriel India में 7.04 फीसदी हिस्सेदारी है. इस तिमाही में भी एचडीएफसी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. 

    

Gabriel India- Buy call

CMP - 151.90

Target - 165

Stop Loss - 145        

Zee Business Hindi Live यहां देखें