Stock to Buy: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए सबसे पहले शेयर मार्केट के बेसिक पता होने चाहिए. यहां रिस्क तो बहुत है लेकिन अगर दांव सही लग जाए तो शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि किस शेयर में निवेशक को पैसा लगाना चाहिए. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की सोच रहे हैं और दमदार मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने आज किस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. 

विकास सेठी को पसंद है ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट के 1 दमदार शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. विकास सेठी ने शेयर बाजार (share market) में Power Mech में खरीदारी की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि इस शेयर के वैल्यूएशन कैसे हैं और इसमें क्यों खरीदारी करनी चाहिए. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

Power Mech में खरीदारी की सलाह

विकास सेठी ने कहा कि मौजूदा समय में गिरते बाजार को देखते हुए शॉर्ट टर्म में खरीदारी के लिए एक बेस्ट शेयर पेश किया है. विकास सेठी के मुताबिक Power Mech में खरीदारी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

Power Mech - Buy Call

  • CMP - 991
  • Target - 1030
  • Stop Loss - 970

 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं. कंपनी के रिटर्न रेश्यो अच्छे हैं और ये काफी अच्छे मार्जिन पर काम करती है. इसके अलावा कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो भी कम है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 28 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. हालांकि पिछले साल कंपनी को 52 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.