Stock to Buy शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां आप अपनी कमाई को बड़े मुनाफे में बदल सकते हैं लेकिन वही पैसा डूब भी सकता है. शेयर मार्केट में खरीदारी से पहले ये जान लेना जरूरी है कि जिस कंपनी के शेयर पर आप पैसा लगा रहे हैं, उसकी परफॉर्मेंस कैसी है. हमारे मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज एक दमदार Stock पर खरीदारी की सलाह दी है. अगर आप भी मार्केट में दांव लगाना चाह रहे हैं तो संदीप जैन की राय को देख सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप जैन ने ज़ी बिजनेस पर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ खास बातचीत में आज Navneet Edu पर खरीदारी की सलाह जारी की है. आइए जानते हैं कि आपको इस शेयर पर खरीदारी क्यों करनी चाहिए...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Navneet Edu पर संदीप जैन की राय

संदीप जैन ने बताया कि वो एक बार फिर इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. संदीप जैन ने बताया कि अभी पिछले 3-4 दिनों से बाजार में मंदी थी लेकिन इस शेयर में ज्यादा गिरावट नहीं देखी गई थी. संदीप जैन ने कहा कि अब हर राज्य में धीरे-धीरे स्कूल खुल रहे हैं. ऐसे में एजुकेशन स्टॉक पर दांव लगाया जा सकता है. 

Navneet Edu - Buy Call

  • CMP - 102.25
  • Target - 140/150
  • Duration - 6-9 महीने

 

संदीप जैन ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात में Navneet Edu की कॉपी और स्टेशनरी काफी पॉपुलर है. कंपनी स्टेशनरी सेगमेंट में बहुत अच्छा ग्रो कर रही है. कंपनी ई लर्निंग टैबलेट्स बनाती है. संदीप जैन ने बताया कि कंपनी केजी से 12वीं कक्षा तक सभी सर्विसेज देती है. 

कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं?

संदीप जैन ने बताया कि कंपनी में FIIs और DIIs की हिस्सेदारी भी अच्छी खासी है. कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी 4.5 परसेंट और DIIs की हिस्सेदारी 14.5 फीसदी की है. कंपनी के डेट काफी कम और कंपनी डिविडेंट बहुत अच्छा देती है. 

कंपनी के जून तिमाही के नतीजे?

कंपनी के जून तिमाही के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं. कंपनी ने इस साल तिमाही में 32 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. संदीप जैन ने कहा कि आगे आने वाले तिमाहियों में कंपनी और अच्छा काम करने वाली है.