शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाना, बैंक में खाता खोलना जितना आसान नहीं है कि एक को बैंक को पसंद किया और ब्याज दरें देखकर वहां अपना सेविंग अकाउंट खोल दिया. इसके लिए आपको लगातार शेयर बाजार की चाल (Share Bazaar) पर नजर रखनी होती है. हालांकि शेयर बाजार पर टुकटुकी लगातार देखने से भी कई बार स्टॉक्स या शेयर को लेकर एक राय नहीं बनती है. इसलिए हम बाजार के एक्सपर्ट्स (Market Experts) का रुख करते हैं, जो हमें बताते हैं कि शेयर मार्केट में किन स्टॉक्स पर अपनी मेहनत की कमाई लगाई जा सकती है, यानी किन शेयरों को खरीदा जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस पर हर दिन ऐसे ही बाजार के एक्सपर्ट्स आते हैं और अपनी पसंद के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हैं. आज जैन सा'ब के GEMS शो में ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में संदीप जैन ने अपनी पसंद का क्वालिटी शेयर बताया है और उस पर खरीदारी की सलाह दी. संदीप जैन के मुताबिक MMP Industries पर खरीदारी की जा सकती है. उन्होंने इसे एक शानदार क्वालिटी स्टॉक बताया है. आइए जानते हैं MMP Industries पर संदीप जैन की राय क्या है...

 

 

 

MMP Industries पर खरीदारी की सलाह

संदीप जैन के मुताबिक, MMP Industries बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है और 1983 से कार्यरत है. कंपनी का पुराना नाम महाराष्ट्र मेटल पाउडर लिमिटेड (MMP) है. संदीप जैन ने बताया कि पिछले 30 सालों में ये कंपनी एल्यूमिनियम फॉइल्स, एल्यूमिनियम पेस्ट और एल्यूमिनियम पाउडर की ग्लोबल प्लेयर बन गई है. Nalco और  Hindalco के बाद तीसरी सबसे बड़ी एल्यूमिनियम सेक्टर में लिस्टेड कंपनी है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

 

MMP Industries में खरीदारी की सलाह

  • CMP - 147.75
  • Target - 170
  • Duration - 6-9 महीने

कंपनी के तिमाही नतीजे

हाल ही में कंपनी ने एल्यूमिनियम कंडक्टर्स में भी डाइवर्सिफिकेशन किया है. कंपनी में प्रोमोटर का स्टेक 75 फीसदी है. तिमाही नतीजों की बात करें तो मार्च 2020 में 3.5 करोड़ रुपए का PAT था. लेकिन मार्च 2021 में ये दोगुना होकर 7 करोड़ तक गया. संदीप जैन के मुताबिक, पिछली तीन तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. संदीप जैन ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.