Stock to Pick Today: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाना आसान नहीं है, इसके लिए आपको कंपनी के शे रिसर्च करनी होती है. अब नौकरी के दौरान रिसर्च करना मुश्किल काम है. इसलिए ज़ी बिजनेस हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहता है. ज़ी बिजनेस पर हर दिन मार्केट एक्सपर्ट लेकर आते हैं शानदार शेयर, जिन पर आप दांव लगा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ जैन सा'ब के GEMS के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक जबरदस्त शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. अगर आप भी खरीदारी की सोच रहे हैं तो संदीप जैन के GEM पर नजर मार सकते हैं. 18 अगस्त को संदीप जैन ने Lincoln Pharma पर खरीदारी की सलाह दी है. आइए जानते हैं क्यों...

Lincoln Pharma पर नजरिया

संदीप जैन ने आज एक फार्मा सेक्टर के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. संदीप जैन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से फार्मा सेक्टर के शेयर अंडरपरफॉर्मर रहे हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये अच्छी रिटर्न दे सकते हैं और इसमें खरीदारी की जा सकती है. संदीप जैन के मुताबिक इस स्टॉक में ऊपर के लेवल से करेक्शन देखा गया है, इसलिए खरीदारी की अच्छा मौका है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेटल्स?

संदीप जैन के मुताबिक ये कंपनी जीरो डेट है. यानी कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. पिछले 3 तीन साल में कंपनी के प्रॉफिट की CAGR 21-22 परसेंट रही है. कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत स्ट्रॉन्ग है और बैलेंस शीट भी शानदार है. संदीप जैन के मुताबिक, पिछले 4 तिमाहियों में कंपनी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कैसे रहे कंपनी के नतीजे?

संदीप जैन ने बताया कि पिछले साल जून में कंपनी ने 15 करोड़ रुपए का PAT (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) जारी किया था, लेकिन इस साल जून तिमाही में कंपनी ने 18 करोड़ रुपए का PAT जारी किया है. संदीप जैन के मुताबिक शेयर की वैल्युएशन कम है, इसलिए इसमें खरीदारी करनी चाहिए. ये कंपनी 1979 से कार्यरत है और काफी पुरानी है. संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी सीरप, इंजेक्टिबल जैसी कई चीजें बनाती हैं. संदीप जैन के मुताबिक शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर पर खरीदारी की जा सकती है और तय अवधि के दौरान ये अच्छा मुनाफा करा सकता है. 

Lincoln Pharma - Buy call

  • CMP - 337.95
  • Target - 370/390