नौकरी करने के बाद हर कोई चाहता है कि वो अपनी मेहनत की कमाई किसी ऐसी जगह पर निवेश करे, जहां उसका पैसा पहले से ज्यादा हो जाए. ऐसा करने के लिए आप शेयर बाजार का रुख करते हैं लेकिन क्या शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक पर दांव लगाकर लखपति बना जा सकता है, नहीं. अगर शेयर बाजार में सिर्फ पैसा लगाकर लखपति बना जा सकता, तो आज हर कोई अमीर होता. लेकिन शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने के लिए आपको काफी रिसर्च करनी पड़ती है. हर स्टॉक की चाल देखनी पड़ती है और कंपनी के फंडामेंटल्स पर निगरानी रखनी होती है. लेकिन नौकरी करते समय इतना काम कर लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. आपकी इसी मुश्किल को दूर करने के लिए ज़ी बिजनेस पर हमेशा एक्सपर्ट आपको खरीदारी की कॉल देने के लिए तैयार रहते है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज भी सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी आपके लिए शॉर्ट टर्म के 2 दमदार शेयर लेकर आए हैं, जो आपको आगे चलकर बंपर मुनाफा दे सकते हैं. विकास सेठी ने आज जिन 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, वो हैं- Subros और  ADF foods. आइए जानते हैं कि इन दोनों शेयरों पर विकास सेठी की क्या राय और क्यों वो इन पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं...

 

 

 

ADF Foods पर खरीदारी की राय

विकास सेठी की नजरों में ये कंपनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग है. पहले कंपनी का नाम American Dry Fruit था. ये कंपनी रेडी टू ईट फूड, मसाले, आचार, चटनी और फ्रोजन फूड तैयार करती है. विकास सेठी के मुताबिक, ये कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में काफी पॉपुलर है. विकास सेठी ने बताया कि ये कंपनी 0 डेट (0 Debt) कंपनी है. इस कंपनी में FIIs और DIIs करीब 11.6% की हिस्सेदारी रखते हैं. 

  • CMP - 951.45
  • Target - 975
  • Stop Loss - 920

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Subros में खरीदारी की सलाह

विकास सेठी के मुताबिक, ये कंपनी ऑटो कंपोनेंट की कंपनी है और एक्सपर्ट ने पहले भी इस पर खरीदारी  की सलाह दी है. ये कंपनी देश में कार एसी (Car AC) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. इस कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी अच्छा है. खास बात यह है कि इस कंपनी का टेक्नोलॉजी पार्टनर भी इसमें 20 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है. इसके अलावा कंपनी का मुख्य ग्राहक मारुति और सुजुकी (जापान) इसमें करीब 12 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है. 

  • CMP- 332.95
  • Target - 340
  • Stop Loss - 320

कंपनी को लेकर एक्सपर्ट की राय

विकास सेठी का कहना है कि मार्च तिमाही में कंपनी के नतीजे काफी अच्छे थे. इस दौरान PAT में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. PAT, 16 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ हो गया. इस बार इसके अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है.