Stock Trading on Discount: शेयर बाजार में लंबे समय से रैली जारी है. बाजार की इस रैली में बीते 1 साल के दौरान ब्रॉडर मार्केट BSE 500 के 80 फीसदी से ज्यादा शेयरों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. हालांकि इस तेजी में कई ऐसे शेयर में हैं, जिनमें गिरावट रही है. ये शेयर गिरावट के बाद 10 फीसदी से 40 फीसदी तक के डिस्काउंट पर बिक रहे हैं. इनमें से कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें गिरावट के बाद वैल्युएशन आकर्षक हुआ है. वहीं इनमें मजबूत फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज हाउस भी खरीददारी की सलाह दे रहे हैं.

1 साल में बाजार का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते 1 साल के दौरान सेंसेक्स में 43 फीसदी तेजी रही है. इस दौरान यह 16900 अंक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी में 5000 अंकों से ज्यादा यानी करीब 44 फीसदी की तेजी रही है. BSE 500 इंडेक्स में 1 साल के 48 फीसदी तेजी रही है. बीएसई मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में 50 फीसदी से भी ज्यादा तेजी रही है.  

1 साल के दौरान इन शेयरों में आई गिरावट

बीते 1 साल की बात करें तो जिन शेयरों में गिरावट आई है उनमें Future Retail (-61%), उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक (-46%), Alok Industries (-39%), GE Power (-38%), IOL Chemicals (-35%), Future Consumer (-35%), Alembic Pharma (-25%), Yes Bank (-25%), Himadri Special (-24%), Mishra Dhatu (-21%), Aurobindo Pharma (-19%), RBL Bank (-19%), Aarti Drugs (-16%), Hero MotoCorp (-16%), Bayer Crop Sci. (-14%), Rallis India (-13%), Biocon (-13%), Aurobindo Pharma (-19%) शामिल हैं.

किन शेयरों में कमाई का मौका

Aurobindo Pharma में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल 900 रुपये और ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने 915 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 700 रुपये है. RBL Bank में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 235 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 162 रुपये है.

Hero MotoCorp में ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज ने 2850 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 2659 रुपये है. Aarti Drugs में ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने 836 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 618 रुपये है. Rallis India में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 365 रुपये का लक्ष्य दिया है. करंट प्राइस 285 रुपये है.