हो सकता है आपको यह सुनने में कुछ आश्‍चर्यजनक लगे, लेकिन सच्‍चाई भी यही है. जहां 85% शेयर अपने बेंचमार्क सेंसेक्‍स जैसा भी परफॉरमेंस नहीं दे पाए और स्‍मॉल कैप शेयरों से 94% तक का नुकसान उठाना पड़ा वहीं कुछ छोटे-छोटे शेयर ऐसे भी रहे जिन्‍होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया. इन शेयरों ने एक साल यानी 2018 के दौरान 770% तक का रिटर्न देकर निवेशकों की जेबें फुल कर दी हैं. आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से शेयर हैं जिन्‍होंने 2018 में शानदार रिटर्न दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पेन्‍नी स्‍टॉक्‍स का रहा जलवा

इकॉनोमिक टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्‍टॉक ब्रोकिंग कंपनी दौलत इन्‍वेस्‍टमेंट्स ने 2018 में 770% का रिटर्न दिया है. 7.25 रुपये का यह शेयर साल के अंत तक 63 रुपये का हो गया. ऐसे ही अन्‍य पेन्‍नी स्‍टॉक्‍स ओरिएंट ट्रेडलिंग ने 656%, विकास प्रोपैंट एंड ग्रेनाइट ने 422%, थिंक इंक स्‍टूडियो ने 402%, गुजरात पॉली इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने 336%, आरएमजी अलॉय स्‍टील ने 200% और एसपीएस इंटरनेशनल ने 178% का रिटर्न दिया है.

क्‍या होते हैं पेन्‍नी स्‍टॉक्‍स

पेन्‍नी स्‍टॉक्‍स ऐसे शेयर होते हैं जिनका कारोबार 10 रुपये से कम कीमत पर किया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार, पेन्‍नी स्‍टॉक्‍स काफी रिस्‍की होते हैं इसलिए जो निवेशक रिस्‍क नहीं उठाना चाहते हैं उन्‍हें इन शेयरों से दूर ही रहना चाहिए. स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऐसे शेयरों की ट्रेडिंग भी कभी-कभार सस्‍पेंड कर देते हैं. पेन्‍नी स्‍टॉक में निवेश करने से पहले कंपनी की बिजनेस क्‍वालिटी और उसके मैनेजमेंट पर जरूर  गौर करना चाहिए.