Best Largecap Mutual Funds: इक्विटी में लार्जकैप ऐसा सेग्मेंट है, जहां मिडकैप या स्मालकैप के मुकाबले निवेशकें का पैसा सुरक्षित माना जाता है. लार्जकैप कैटेगिरी में मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप कंपनियां शामिल हैं. इन कपंनियों का बेस बड़ा होता है, वहीं इनके पास कैश भी पर्याप्त मात्रा में रहता है. इस वजह से इनमें बजार के उतार चढ़ाव से भी खुद को उबारने की क्षमता होती है. लार्जकैप म्यूचुअल फंड ऐसी ही कंपनियों के शेयरों में पैसे लगाते हैं. मौजूदा समय की बात करें तो बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. यह वोलैटिलिटी आगे भी बने रहने की आशंका जताई जाा रही है. ऐसे में अपके लिए इक्विटी सेग्मेंट में लार्जकैप बेहतर विकल्प हो सकता है. अगर आप सीधे स्टॉक में पैसे नहीं लगाना चाहते हैं तो लार्जकैप म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं. हमनें यहां 10 साल के प्रदर्शन के आधापर पर 5 बेस्ट स्कीम की जानकारी दी है, जिनमें इस दौरान 5.44 गुना या 444 फीसदी तक रिटर्न मिला है. 

Mirae Asset Large Cap Fund

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 साल का रिटर्न: 18.5 फीसदी

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 5.44 लाख रुपये

10 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू: 16 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम SIP: 1000 रुपये

लॉन्च डेट: 4 अप्रैल, 2008

लॅन्च के बाद से रिटर्न: 16.51%

एसेट्स: 30,804 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.57% (30 सितंबर, 2021)

Axis Bluechip Fund

10 साल का रिटर्न: 17.5 फीसदी

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 4.98 लाख रुपये

10 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू: 15.10 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम SIP: 100 रुपये

लॉन्च डेट: 5 जनवरी, 2010

लॅन्च के बाद से रिटर्न: 14.07%

एसेट्स: 33,967 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.64% (31 अक्टूबर, 2021)

SBI Bluechip Fund 

10 साल का रिटर्न: 17.5 फीसदी

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 4.96 लाख रुपये

10 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू: 14.40 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम SIP: 500 रुपये

लॉन्च डेट: 14 फरवरी, 2006

लॅन्च के बाद से रिटर्न: 12.33%

एसेट्स: 32,031 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.82% (31 अक्टूबर, 2021)

ABSL Focused Equity Fund 

10 साल का रिटर्न: 16.62 फीसदी

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 4.65 लाख रुपये

10 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू: 14 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 1000 रुपये

मिनिमम SIP: 1000 रुपये

लॉन्च डेट: 24 अक्टूबर, 2005

लॅन्च के बाद से रिटर्न: 14.96%

एसेट्स: 5381 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 2% (30 सितंबर, 2021)

Nippon India Large Cap Fund

10 साल का रिटर्न: 16.60 फीसदी

10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 4.65 लाख रुपये

10 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू: 13.9 लाख रुपये

मिनिमम एकमुश्त निवेश: 100 रुपये

मिनिमम SIP: 100 रुपये

लॉन्च डेट: 8 अगस्त, 2007

लॅन्च के बाद से रिटर्न: 12.09%

एसेट्स: 11279 करोड़ रुपये (31 अक्टूबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.86% (30 सितंबर, 2021)

(source: value research)

(Disclaimer: हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम की जानकारी उनके प्रदर्शन के आधार पर दी है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.)