मार्जिन के दबाव से जूझ रहे टेलिकॉम सेक्‍टर (Telecom Sector) में टैरिफ हाइक के बाद सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है. देश की दो प्रमुख कंपनियों भारती एयरटेल (Bharti airtel) और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने करीब दो साल बाद सभी प्रीपेड प्‍लान के टैरिफ में इजाफा किया है. दिसंबर 2019 के बाद कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाए हैं. इससे कंपनियों के एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर (ARPU) में करीब 17 फीसदी का इजाफा होने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI securities) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टैरिफ हाइक तो सकारात्‍मक कदम है, लेकिन अभी भी स्‍ट्रक्‍चरल बदलाव नहीं हुआ है. इससे टैरिफ हाइक का रेवेन्‍यू में ट्रांसलेशन प्रभावित होगा. जहां तक कंपनियों के शेयरों की बात है, तो ब्रोकरेज फर्म की भारती एयरटेल पर निवेश की सलाह है. वहीं, वोडाफोन आइडिया का शेयर 'अंडर रिव्‍यू' कैटेगरी में है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, टैरिफ हाइक से कंसॉलिडेट एबिटडा (EBITDA) में ट्रांसलेट होगा. भारती एयरटेल के लिए यह 12.6 फीसदी और वोडाफोन आइडिया के लिए 25 फीसदी का इजाफा हो सकता है. टैरिफ हाइक सभी प्रीपेड प्‍लान में किए गए हैं, लेकिन बेस 2G प्‍लान में अच्‍छी खासी बढ़ोतरी से कस्‍टमर बेस में कुछ गिरावट आ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह और अधिक बेहतर रहता, अगर कंपनियां 2G मोबाइल सर्विसेज को अफोर्डेबल बनाए रखते हुए 4G डेटा प्‍लान में इजाफा करती. कंपनियों की ओर से बेस प्लान में अनलिमिटेड डेटा को हटाकर टैरिफ स्‍ट्रक्‍चर में बदलाव की उम्मीद थी.

टैरिफ हाइक रेवेन्‍यू में होगा ट्रांसलेट?

रिपोर्ट में भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की ओर से टैरिफ हाइक को रेवेन्‍यू में ट्रांसलेट होने की राहत में कुछ दिक्‍कतें बताई गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने अपने बेस 2G पैक सबसे ज्‍यादा इजाफा किया है. इससे टेलिकॉम सर्विसेज की अफोर्डेबिलिटी प्रभावित होगी. दूसरी ओर कंपनियां अनलिमिटेड 4G डेटा प्‍लान पर भारी डिस्‍काउंट दे रही हैं. बेस 2G प्‍लान महंगे होने का असर कंपनियों को सब्‍सक्राइबर्स में गिरावट के रूप में दिखाई पड़ सकता है. सब्‍सक्राइबर्स का रोजाना डेटा यूज प्‍लान घटा सकते हैं. वोडाफोन ने हालांकि 365 के प्‍लान में टैरिफ कट किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

20-25 फीसदी बढ़ा टैरिफ

भारती एयरटेल और वोडाफोन लिमिटेड ने अपनी प्रीपेड कैटेगरी में टैरिफ 20-25 फीसदी बढ़ाया है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि जियो भी टैरिफ हाइक कर सकता है. भारती एयरटेल और वोडफोन ने अपने 79 रुपये के बेस पैक में जबरदस्‍त इजाफा किया है. अब 28 दिन की वैलेडिटी वाले इस बेस प्‍लान के लिए सब्‍सक्राइबर्स को 99 रुपये देने पड़ेंगे. इससे पहले दूसरी तिमाही में बेस प्‍लान को 49 रुपये से बढ़ाकर 79 रुपये किया गया था.

इस तरह, बीते दो तिमाही में 2G वॉयस-ओनली पैक का टैरिफ 49 रु से बढ़कर 99 रुपये हो गया है. 4जी यूजर्स के लिए डेटा प्‍लान टैरिफ करीब 20 फीसदी बढ़ाया गया है. सबसे पॉपुलर 598 रुपये का प्‍लान अब 719 रुपये का हो गया है. 84 दिन की वैलेडिटी वाले इस प्‍लान में रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है. वोडाफोन आइडिया का टैरिफ प्‍लान 25 नवंबर 2021 और भारती एयरटेल का 26 नवंबर 2021 से लागू हो जाएगा. 

स्‍टॉक में क्‍या करें निवेशक 

टैरिफ हाइक के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भारती एयरटेल में निवेश की सलाह दी है. टैरिफ हाइक के एलान के बाद एयरटेल के स्‍टॉक से आल टाइम हाई टच किया था. वहीं, वोडाफोन आइडिया के शेयर अभी 'अंडर रिव्‍यू' कैटेगरी में है. 

 

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)