Tech Mahindra Stocks: दिग्गज आईटी कंपनी Tech Mahindra के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज ट्रेडिंग में शेयर 7 फीसदी के करीब मजबूत होकर 1630 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह Tech Mahindra के लिए 1 साल का नया हाई है. आईटी कंपनी ने सोमवार को सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए थे, जो बेहद दमदार रहे हैं. कंपनी के सॉलिड ग्रोथ को देखते हुए निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सितंबर तिमाही के प्रदर्शन के बाद ब्रोकरेज हाउस का भी शेयर को लेकर रिएक्शन आया है. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में ओवरवेट या खरीद की सलाह दी है. कुछ ने कहा है कि कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा है, लेकिन शेयर का वैल्युएशन एक चिंता वाली बात है.

शेयर खरीदें या इंतजार करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Tech Mahindra में आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. शेयर के लिए टारगेट 1720 रुपये का दिया है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1600 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज का कहना है कि बीते 3 महीने में 35 फीसदी रैली के बाद भी रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो बेहतर है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने पहली तिमाही में भी बेहतर नतीजे पेश किए थे और दूसरी तिमाही में मोमेंटम जारी दिखा. आगे भी अच्छे ग्रोथ का अनुमान है. FY22/23 के लिए ईपीएस अनुमन में 1.4 फीसदी और 1.9 फीसदी बढ़ोतरी की है. 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 1640 रुपये का है. यह कल के बंद भाव से सिर्फ 8 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Tech Mahindra का सितंबर तिमाही में बिजनेस परफॉर्मेंस सॉलिड रहा है. 5जी स्पेंड का ग्रोथ पर क्या इंपक्ट है, इसमें क्लेरिटी का इंतजार है. सप्लाई को लेकर भी कुछ चिंता है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने FY22E/FY23E के लिए EPS का अनुमान 6 फीसदी और 4 फीसदी बढ़ा दिया है.

ब्रोकरेज हाउस Citi ने Tech Mahindra में खरीदारी की सलाह देते हुए 1765 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए हैं और वह सेक्टर में बेहतर पोजिशन पर है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22/24 के लिए ईपीएस अनुमान में 2 से 3 फीसदी बढ़ोतरी की है. जबकि ब्रोकरे हाउस मॉर्गन स्टैनेल ने शेयर में ओवरवेट की रेटिंग दी है और लक्ष्य 1900 रुपये तय किया है.

नतीजे एक नजर में

Tech Mahindra को सितंबर तिमाही में करीब 1339 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह सालान आधार पर 26 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.4 फीसदी बढ़कर 10881 करोड़ रुपये के करीब रहा है. कंपनी ने निवेशकों को 15 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में भी 6.4 फीसदी की ग्रोथ नजर आई है. मार्जिन में भी इंप्रूवमेंट है.