IT Sector Stocks: आज यानी 12 जनवरी को IT सेक्टर के लिहाज से बड़ा दिन है. आज बाजार बंद होने के बाद से IT सेक्टर की 3 दिग्गज कंपनियां TCS, Wipro और Infosys अपने दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी करने जा रही हैं. सितंबर तिमही में मजबूत प्रदर्शन के बाद ज्यादातर एक्सपर्ट इस तिमाही को भी सेक्टर के लिहाज से बेहतर मान रहे हैं. फिलहाल नतीजों के पहले IT सेक्टर के स्टॉक्स में मिला जुला एक्शन देखने को मिल रहा है. TCS और Wipro के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है तो Infosys में हल्की तेजी है. HCL Tech में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. ओवरआल सेक्टर में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है. 

TCS में 1% गिरावट  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TCS के स्टॉक में आज 1 फीसदी के करीब गिरावट है. शेयर टूटकर 3877 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि मंगलवार को यह 3916 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी का उछाल आ सकता है. जबकि रुपये के टर्म मेंं रेवेन्यू 4.6 फीसदी बढ़कर 49 हजार करोड़ रह सकता है. EBITDA मार्जिन 28.2 फीसदी रहने का अनुमान है. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 29.1 फीसदी था. 

Infosys

Infosys के स्टॉक में आज 0.40 फीसदी के करीब तेजी है. शेयर बढ़कर 1863 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि मंगलवार को यह 1856 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 4.8 फीसदी बढ़ सकता है. वहीं ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का मानना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2022 के लिए CC में अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 17.5-18 फीसदी रख सकती है. अभी यह 16.5-17.5 फीसदी है. 

Wipro

Wipro के स्टॉक में आज 0.50 फीसदी के करीब गिरावट है. शेयर टूटकर 691 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि मंगलवार को यह 694 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार c/c टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 4.4 फीसदी ग्रोथ रह सकती है. हालांकि EBIT मार्जिन में तिमाही आधार पर 20 bps की कमी आ सकती है. कंपनी सप्लाई साइड की चुनौतियों को कैसे हैंडल करती है, इस पर नजर रहेगी. मैनेजमेंट की ओर से क्या गाइडेंस रहता है, इस पर भी नजर रहेगी.