TCS Q3FY22 Results: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 12 जनवरी को तिमाही नतीजों का एलान किया. टीसीएस का दिसंबर तिमाही (Q3FY22) में  नेट प्रॉफिट 12.3 फीसदी बढ़कर 9,769 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,701 करोड़ रुपये था. जबकि सितंबर तिमाही में यह 9,624 करोड़ रुपये पर रहा था. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, TCS के रेवेन्‍यू ग्रोथ की बात की जाए, तो सालाना आधार पर 16.4 फीसदी बढ़ककर 48,885 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर तिमाही में रेवेन्‍यू 46,867 करोड़ रुपये रहा. जबकि, दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 42,015 करोड़ रुपये रहा था.  

7 रुपये/ शेयर डिविडेंड का एलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TCS ने दिसंबर 2021 तिमाही के लिए 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 1 जनवरी 2022 और पेमेंट डेट 7 फरवरी 2022 होगी. वित्‍त वर्ष 2022 की पहली और दूसरी तिमाही में टीसीएस ने 7-7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया था. इस तरह, अब तक चालू वित्‍त वर्ष में कंपनी 21 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान कर चुकी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

18,000 करोड़ का बायबैक

TCS के बोर्ड ने 12 जनवरी को 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को भी मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बायबैक के लिए 4,500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर भाव रखा है. इस तरह, करंट प्राइस से करीब 16 फीसदी के प्रीमियम पर कंपनी बायबैक कर रही है.