बीते हफ्ते सेंसेक्स 180 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 65828 अंकों पर बंद हुआ. इस गिरावट के कारण BSE के मार्केट कैप में 1.3 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 62,586.88 करोड़ रुपए की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान TCS और इन्फोसिस को हुआ.

TCS का मार्केट कैप 26308 करोड़ रुपए घटा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 26,308.58 करोड़ रुपए घटकर 12,91,919.56 करोड़ रुपए रह गया. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 25,296.43 करोड़ रुपए घटकर 5,95,597.10 करोड़ रुपए पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 5,108.05 करोड़ रुपए घटकर 15,87,553.37 करोड़ रुपए रह गई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,865.08 करोड़ रुपए घटकर 5,79,373.96 करोड़ रुपए रह गया. एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 2,008.74 करोड़ रुपए का नुकसान रहा और यह 11,57,145.86 करोड़ रुपए पर आ गया.

बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 20413 करोड़ का उछाल

इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 20,413.41 करोड़ रुपए बढ़कर 4,73,186.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 8,520.13 करोड़ रुपए बढ़कर 5,19,279.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 1,526.52 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,54,207.44 करोड़ रुपए रही.

ICICI Bank के मार्केट कैप में 1296 करोड़ रुपए का उछाल

आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 1,296.63 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 6,66,728.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 535.48 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,34,316.52 करोड़ रुपए रही. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें