Top Stocks to Invest: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव बना हुआ है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ रहे मामले और सेंटल बैंकों की सख्त पॉलिसी के चलते मार्केट में सेलिंग प्रेशर बना हुआ है. बाजार का हाई लेवल पर टिक पाना मुश्किल हो रहा है. बाजार में अगर खरीदारी बन रही है तो मुनाफा वसूली आ जा रही है. नए साल के आस पास बाजार के वोलेटाइल रहने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बाजार के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है, लेकिन शॉर्ट टर्म में गिरावट बने रहने का डर है. ऐसे में एक्सपर्ट स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही कुछ टेक्निकल पिक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों में तेजी या गिरावट आ सकती है. इनमें Godrej Consumer Products, Century Textiles & Industries, GATI Limited और Tata Consultancy Services शामिल हैं.

Godrej Consumer Products

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CMP: 963 रुपये

बॉय रेंज: 955-937 रुपये

स्टॉप लॉस: 919 रुपये

अपसाइड: 6%-8%

डेली चार्ट पर स्टॉक में पॉजिटिव ट्रेंड दिख रहा है. शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 5 महीने के डाउनस्लोपिंक ट्रेंड लाइन को ब्रेक किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर में 200-day SMA (900) से रीबाउंड देखने को मिला है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 1000-1025 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Century Textiles & Industries

CMP: 912 रुपये

बॉय रेंज: 900-982 रुपये

स्टॉप लॉस: 850 रुपये

अपसाइड: 8%-11%

डेली चार्ट पर स्टॉक ने 3 महीने के कंसोलिडेशन को ब्रेकआउट किया है.यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. वीकली चार्ट पर शेयर ने हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स बनाया है जो मजबूत ट्रेंड है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 960-985 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

GATI Limited

CMP: 189 रुपये

बॉय रेंज: 185-181 रुपये

स्टॉप लॉस: 170 रुपये

अपसाइड: 12%-16%

वीकली चार्ट पर शेयर ने 1980 के लेवल पर रीबाउंडिंग बॉटम बनाया है. ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. वीकली चार्ट पर शेयर ने हायर टॉप और बॉटम्स की सीरीज बनाई है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश सेंटीमेंट है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 205-213 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

TCS

CMP: 3671 रुपये

बॉय रेंज: 3650-3580 रुपये

स्टॉप लॉस: 3650-3580 रुपये

अपसाइड: 5%-7%

शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर कंसोलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट किया है. वीकली चार्ट पर शेयर ने हायर टॉप्स और बॉटम की सीरीज बनाई है. ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. वीकली चार्ट पर शेयर ने हायर टॉप और बॉटम्स की सीरीज बनाई है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश सेंटीमेंट है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 3780-3885 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

 

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)