TCS on Record High: आज के कारोबार में IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (TCS) के स्टॉक ने अपना रिकॉर्ड हाई बना दिया. TCS का स्टॉक आज 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 3529 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को यह 3473 रुपये पर बंद हुआ था. TCS में इस साल की शुरूआत से ही अच्छी तेजी देखने को मिली है. इसी के साथ TCS का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ के पार चला गया है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों में मार्केट कैप के मामले में TCS दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) है, जिसका मार्केट कैप 13.70 लाख करोड़ है.

TCS में 1 साल में 57% रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TCS के शेयरों में बीते 1 साल में 57 फीसदी तेजी देखने को मिली है. इस दौरान शेयर का भाव  2253 रुपये से बढ़कर 3529 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं इस साल की बात करें तो शेयर करीब 21 फीसदी मजबूत हुआ है. 1 जनवरी को शेयर की कीमत 2928 रुपये थी. TCS को जून तिमाही में 9,008 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा इस दौरान सालाना आधार पर करीब 29 फीसदी बढ़ा है. जबकि आय 18.5 फीसदी बढ़कर 45,411 करोड़ रुपये रही है. TCS ने जून तिमाही में 20,409 नये कर्मचारियों को नौकरी दी है. उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 5 लाख से ऊपर 5,09,058 पहुंच गई.

RIL में सुस्त रहा है रिटर्न

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक की बात करें तो बीते 1 साल में बेहद सुस्त रिटर्न मिला है. 1 साल में RIL ने र्सि 3.5 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 2091 रुपये से बढ़कर 2163 रुपये पर पहुंच गया. वहीं इस साल अबतक सिर्फ 8.5 फीसदी रिटर्न मिला है. हालांकि सोमवार के कारोबार में RIL में शानदार तेजी देखने को मिली थी. ऐसी खबर आई थी कि सऊदी अरामको (Saudi Aramco) और RIL के बीच बड़ी डील जल्‍द क्‍लोज होने वाली है. RIL के ऑयल-टु-केमिकल कारोबार में सऊदी अरामको की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत एडवांस स्टेज में है. अरामको की रिलायंस में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर बात हो रही है.

मार्केट कैप में 5 टॉप कंपनियां

RIL: 13.70 लाख करोड़

TCS: 13.02 लाख करोड़

HDFC Bank: 8.46 लाख करोड़

INFOSYS: 7.24 लाख करोड़

HUL: 5.70 लाख करोड़